टेस्ट और टी-20 क्रिकेट साथ-साथ चल सकते हैं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा-वनडे पर विचार करना होगा, आईपीएल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए बोल्ट ने केंद्रीय अनुबंध छोड़ा

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की क्रिकेट समिति के चेयरमैन स्ट्रॉस ने इस नतीजे पर पहुंचने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए ढाई महीने की ‘विंडो’ (टूर्नामेंट के लिये रखा गया समय) पर भी गौर किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2022 21:45 IST2022-08-15T21:43:39+5:302022-08-15T21:45:50+5:30

Test and T20 cricket can go together former England captain Andrew Strauss said ODIs considered Trent Boult left central contract IPL and franchise cricket | टेस्ट और टी-20 क्रिकेट साथ-साथ चल सकते हैं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा-वनडे पर विचार करना होगा, आईपीएल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए बोल्ट ने केंद्रीय अनुबंध छोड़ा

खिलाड़ी इन दोनों प्रारूपों खेल सके। यह वास्तव में जटिल काम है।

Highlightsटेस्ट क्रिकेट कमाई नहीं करता जैसे कि यहां करता है।टी-20 वह प्रारूप है जो नए लोगों को इस खेल से जोड़ता है। आप भविष्य के लिए योजना बना सकें।

लंदनः दुनिया भर में टी-20 क्रिकेट की फ्रेंचाइजी लीग के बढ़ते चलन के बावजूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट और टी20 सहजता से एक दूसरे के साथ आगे बढ़ सकते हैं। एकदिवसीय मैच पर सभी बोर्ड को विचार करना होगा।

 

वर्तमान में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की क्रिकेट समिति के चेयरमैन स्ट्रॉस ने इस नतीजे पर पहुंचने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए ढाई महीने की ‘विंडो’ (टूर्नामेंट के लिये रखा गया समय) पर भी गौर किया। स्ट्रॉस ने डेली टेलीग्राफ से कहा, ‘‘ एक बात जो कि हम दूसरे देशों के बारे में जानते हैं कि वहां टेस्ट क्रिकेट कमाई नहीं करता जैसे कि यहां करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टी-20 वह प्रारूप है जो नए लोगों को इस खेल से जोड़ता है। मेरा तब भी मानना है कि यह दोनों प्रारूप टेस्ट और टी-20 क्रिकेट सहजता से एक साथ चल सकते हैं।’’ स्ट्रॉस ने कहा, ‘‘लेकिन चुनौती उपयुक्त कार्यक्रम तैयार करने की है ताकि खिलाड़ी इन दोनों प्रारूपों खेल सके। यह वास्तव में जटिल काम है।’’

हाल में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने केंद्रीय अनुबंध छोड़ दिया था ताकि वहां फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अधिक समय दे सकें। स्ट्रॉस ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से लगता है कि इस समय सही है, बदलाव की दर बढ़ रही है और सच्चाई यह है कि हम में से कोई नहीं जानता कि आगे क्या होने वाला है ताकि आप भविष्य के लिए योजना बना सकें।’’ 

Open in app