Team India Winner T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, देखें 2007 से लेकर 2024 तक लिस्ट

Team India Winner T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 30, 2024 00:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखें भी छलछला गई।अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ।भारत ने 11 साल का इंतजार खत्म हो गया।

Team India Winner T20 World Cup 2024: लंबा इंतजार खत्म हुआ। भारत फिर से विश्व विजेता है। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की रोमांचक जीत के साथ इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा की टीम ने दबाव का सामना करते हुए धैर्य का प्रदर्शन किया। भारत ने 11 साल का इंतजार खत्म हो गया। पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखें भी छलछला गई।

टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटः (2007-2024)

शाहिद अफरीदी

तिलकरत्ने दिलशान

केविन पीटरसन

शेन वॉटसन

विराट कोहली (2)

डेविड वार्नर

सैम कुरेन

जसप्रीत बुमराह।

इस आईसीसी खिताब के लिये 11 साल लंबा इंतजार जो था और जीत के नायक रहे विराट कोहली जिन्होंने जीत के साथ ही टी20 क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया । भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई थी।

T20I में सर्वाधिक POTM पुरस्कारः

16 - विराट कोहली (125 मैच)*

15 - सूर्यकुमार यादव (68)

14 - रोहित शर्मा (159)

14 - सिकंदर रज़ा (86)

14- मोहम्मद नबी (129)

14 - वीरनदीप सिंह (78)

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपजसप्रीत बुमराहविराट कोहलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या