Team India vs Ireland: एशिया कप और वनडे विश्व कप को देखते आयरलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे पंड्या और गिल!, जानें कौन हो सकता है कप्तान

Team India vs Ireland: आयरलैंड में भारत को पांच दिन के भीतर तीन टी20 मैच (18, 20 और 23 अगस्त) खेलने हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2023 20:45 IST2023-07-20T20:34:33+5:302023-07-20T20:45:27+5:30

Team India vs Ireland Hardik Pandya and Shubman Gill will not play against Ireland in view of Asia Cup and ODI World Cup, know who can be the captain | Team India vs Ireland: एशिया कप और वनडे विश्व कप को देखते आयरलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे पंड्या और गिल!, जानें कौन हो सकता है कप्तान

file photo

Highlightsविश्व कप से पहले भारत को एशिया कप भी खेलना है। 27 जुलाई से 13 अगस्त के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी।एच पंड्या भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं।

Team India vs Ireland: भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या और तीनों प्रारूपों में खेलने वाले शुभमन गिल को आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप को देखते हए आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। बीसीसीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी। पंड्या भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं।

और हरफनमौला होने के नाते टीम को संतुलन देते हैं। टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयन समिति उन्हें लेकर एहतियात बरतना चाहती है। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा,‘अभी कुछ तय नहीं है और यह इस पर भी निर्भर होगा कि वनडे और टी20 के बाद हार्दिक कैसा महसूस करते हैं। इसमें काफी यात्रा करनी होगी और फ्लोरिडा से डबलिन का सफर करने से पहले तीन दिन का ही समय है।’

उन्होंने कहा ,‘विश्व कप को देखते हुए कार्यभार प्रबंधन जरूरी है। विश्व कप में वह उपकप्तान भी है।’ भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज और अमेरिका में 27 जुलाई से 13 अगस्त के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी।’’ आयरलैंड में भारत को पांच दिन के भीतर तीन टी20 मैच (18, 20 और 23 अगस्त) खेलने हैं। विश्व कप से पहले भारत को एशिया कप भी खेलना है। 

Open in app