कुल मिलाकर टीम का अजीब चयन, भारत के पास इंग्लैंड में कुछ भी खोने के लिए नहीं?, संजय मांजरेकर ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

बदलाव के दौर से गुजर रही टीम है इसलिए हम सिर्फ शुभकामनाएं दे सकते हैं और जब निवेश पर लाभ (रिर्टन्स) की बात आती है तो सयंम रखें।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2025 18:19 IST2025-05-24T18:17:36+5:302025-05-24T18:19:38+5:30

team india Sanjay Manjrekar posted X Overall strange team selection, India has nothing to lose in England | कुल मिलाकर टीम का अजीब चयन, भारत के पास इंग्लैंड में कुछ भी खोने के लिए नहीं?, संजय मांजरेकर ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

file photo

Highlightsभारत के पास इंग्लैंड में कुछ भी खोने के लिए नहीं है। कुल मिलाकर टीम का अजीब चयन।बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है।

नई दिल्लीः भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम को ‘अजीब’ करार दिया लेकिन लेकिन नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के प्रति धैर्य भरा रवैया अपनाने की बात कही। भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट खेलेगा और बल्लेबाजी स्टार गिल को शीर्ष स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। पूर्व बल्लेबाज मांजरेकर ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर अपनी टिप्पणी का कारण बताए बिना लिखा, ‘‘कुल मिलाकर टीम का अजीब चयन। लेकिन भारत के पास इंग्लैंड में कुछ भी खोने के लिए नहीं है। यह बदलाव के दौर से गुजर रही टीम है इसलिए हम सिर्फ शुभकामनाएं दे सकते हैं और जब निवेश पर लाभ (रिर्टन्स) की बात आती है तो सयंम रखें। ’’

बाएं हाथ के साई सुदर्शन और अनुभवी करुण नायर को रोहित और कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया है जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। टीम को बधाई देते हुए पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा, ‘‘ साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, करुण नायर को पारंपरिक प्रारूप और इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए चुने जाने पर बहुत बधाई। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने पर बधाई। लेकिन निश्चित रूप से टीम इंडिया को उन परिस्थितियों में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की कमी खलेगी। ’’ पच्चीस साल की उम्र में गिल, मंसूर अली खान पटौदी (21), सचिन तेंदुलकर (23), कपिल देव (24) और रवि शास्त्री (25) के बाद भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान होंगे।

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, ‘‘बधाई हो शुभमन गिल। इंग्लैंड में शुभकामनाएं। ’’ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी सोशल मीडिया पर गिल को बधाई दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्वीट किया, ‘‘शुभमन गिल और ऋषभ पंत को बधाई। यह आपके लिए सबसे ज्यादा चमकने का समय है। आगे बढ़िए, अपनी विरासत का निर्माण कीजिए और सपनों को हकीकत में बदलिए। ’’

चेन्नई सुपर किंग्स ने लिखा, ‘‘अगली पीढ़ी से लेकर अगले कप्तान तक। शुभमन गिल ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में एक नए अध्याय की ओर अग्रसर किया। ’’ गिल की आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स ने भी उन्हें बधाई दी, ‘‘एक नए टेस्ट युग का आरंभ। हमारा कप्तान अब ‘टीम इंडिया’ का टेस्ट कप्तान होगा। ’’

 

Open in app