Team India ICC ODI World Cup 2023: ‘निश्चिंत’ कप्तान रोहित भारत को उसकी धरती पर दूसरा विश्व कप दिला सकते हैं, पोंटिंग ने कहा-बिल्कुल बेपरवाह है, चिंतारहित...

Team India rohit sharma ICC ODI World Cup 2023: लगातार तीन शानदार जीत के साथ भारत ने अपने विश्व कप अभियान का बेहतरीन आगाज किया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2023 1:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित दिसंबर 2021 में विराट कोहली की जगह भारत के कप्तान बने थे।रोहित की कप्तानी में विराट अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकता है। रोहित को कठिनाई नहीं होगी। वह शानदार खिलाड़ी है और कप्तानी भी बहुत अच्छे से कर रहा है।

Team India rohit sharma ICC ODI World Cup 2023: आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि ‘निश्चिंत’ कप्तान रोहित शर्मा भारत को उसकी धरती पर दूसरा विश्व कप दिला सकते हैं। लगातार तीन शानदार जीत के साथ भारत ने अपने विश्व कप अभियान का बेहतरीन आगाज किया है।

पहले मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराने के बाद भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से और पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। पोंटिंग ने आईसीसी से कहा ,‘वह बिल्कुल बेपरवाह है, चिंतारहित। वह विचलित नहीं होता। उसके खेल में भी यह दिखता है। वह शानदार बल्लेबाज है और मैदान के भीतर तथा बाहर भी निश्चिंत सा दिखता है।’

रोहित दिसंबर 2021 में विराट कोहली की जगह भारत के कप्तान बने थे। पोंटिंग का मानना है कि रोहित की कप्तानी में विराट अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकता है। उन्होंने कहा ,‘विराट काफी जज्बाती खिलाड़ी है । वह प्रशंसकों की सुनता है और उन्हें जवाब भी देता है। उसके जैसे व्यक्ति के लिये यह काम थोड़ा कठिन होता।’

पोंटिंग ने कहा ,‘‘ रोहित को कठिनाई नहीं होगी। वह शानदार खिलाड़ी है और कप्तानी भी बहुत अच्छे से कर रहा है।’’ भारत ने पिछली बार 2011 में श्रीलंका को फाइनल में हराकर अपनी धरती पर ही विश्व कप जीता था । अपने देश में खेलने पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होता है लेकिन पोंटिग ने कहा कि रोहित इससे निपटने में सक्षम है।

उन्होंने कहा ,‘‘यह नहीं कह सकते कि भारत पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं होगा। जरूर होगा लेकिन रोहित इससे निपट सकता है। भारत के पास बहुत प्रतिभाशाली टीम है । उनकी तेज गेंदबाजी, स्पिन, शीर्षक्रम, मध्यक्रम सब कुछ उम्दा है । उन्हें हराना बहुत कठिन होगा।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपरोहित शर्मारिकी पोंटिंगआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या