टीम इंडिया के हेड कोच के लिए ये योग्यताएं होनी चाहिए, 3.5 साल का होगा कार्यकाल, विज्ञापन जारी

राहुल द्रविड़ ने 2021 में टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली। वह 2024 टी20 विश्व कप के बाद अपना कार्यकाल पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 14, 2024 11:21 IST2024-05-14T11:19:44+5:302024-05-14T11:21:51+5:30

Team India New Head Coach Qualifications Needed BCCI has released an advertisemen | टीम इंडिया के हेड कोच के लिए ये योग्यताएं होनी चाहिए, 3.5 साल का होगा कार्यकाल, विज्ञापन जारी

(फाइल फोटो)

Highlightsबीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद के लिए विज्ञापन जारी कियानए मुख्य कोच का कार्यकाल 3.5 साल का होगाटी20 विश्वकप के बाद नए कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे

Team India New Head Coach: बीसीसीआई ने सोमवार (13 मई) को टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद के लिए विज्ञापन जारी किया। नए मुख्य कोच का कार्यकाल 3.5 साल का होगा, जो 1 जुलाई, 2024 से शुरू होगा। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2027 को समाप्त होगा। माना जा रहा है कि मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ इस पद के लिए दोबारा आवेदन नहीं करेंगे। टी20 विश्वकप के बाद नए कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे।

राहुल द्रविड़ ने 2021 में टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली। वह 2024 टी20 विश्व कप के बाद अपना कार्यकाल पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए विज्ञापन जारी करने के साथ ही उन योग्यताओं को भी सूचीबद्ध किया है जिन्हें कोच पद के लिए आवेदन करने के लिए पूरा करना आवश्यक है। 

- इस पद के लिए आवेदन वही लोग कर सकते हैं जिन्होंने 30 टेस्ट मैच या 50 एकदिवसीय मैच खेले हों। आवेदक के पास कोचिंग का अनुभव न होने पर भी नौकरी के लिए विचार किया जाएगा।

- यदि किसी आवेदक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने सारे खेल नहीं खेले हैं, तो उसे कम से कम दो साल तक टेस्ट खेलने वाले पूर्ण सदस्य  देश का मुख्य कोच होना चाहिए। 

- यदि किसी आवेदक ने टेस्ट खेलने वाले देश को कोचिंग नहीं दी है तो उसे तीन साल तक आईपीएल टीम या एसोसिएट टीम या प्रथम श्रेणी टीम या 'ए' टीम के साथ काम किया होना चाहिए।

- बीसीसीआई लेवल 3 प्रमाणन या उसके समकक्ष पूर्व खिलाड़ी भी आवेदन कर सकता है। आवेदक की आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

- मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई है। समय सीमा के तुरंत बाद बीसीसीआई साक्षात्कार आयोजित करेगा और कोच की नियुक्ति को अंतिम रूप देगा। 

कोच नियुक्त करने की प्रक्रिया अभी शुरू ही हुई है लेकिन वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं। वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के वर्तमान अध्यक्ष हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने से पहले द्रविड़ ने एनसीए के प्रमुख के रूप में भी काम किया था। एनसीए चेयरमैन बनने के बाद से लक्ष्मण कुछ सीरीज में टीम इंडिया के साथ काम कर चुके हैं।  उन्होंने कई सीरीज में राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दी जब द्रविड़ को ब्रेक दिया गया था। लक्ष्मण भारत ए टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। 

Open in app