Ind vs NZ: भारत ने विदेश में किया सबसे बड़ा रन चेज, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर किया दौरे का आगाज

भारतीय टीम की विदेशी जमीन पर सबसे बड़ा रन चेज करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए दौरे की शुरुआत की है।

By सुमित राय | Published: January 24, 2020 5:44 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया।इससे पहले भारत ने विदेशी जमीन पर सबसे बड़ा रन चेज 8 जुलाई 2018 को ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ किया था।

श्रेयस अय्यर (नाबाद 58) और केएल राहुल (56) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर इस साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी। न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाया था। 204 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

भारतीय टीम की विदेशी जमीन पर सबसे बड़ा रन चेज करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए दौरे की शुरुआत की है। इससे पहले भारत ने विदेशी जमीन पर सबसे बड़ा रन चेज 8 जुलाई 2018 को ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ किया था, तब भारतीय टीम ने 199 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।

भारतीय टीम का सबसे बड़ा रन चेज

किस टीम के खिलाफस्कोरग्राउंडसाल
वेस्टइंडीज208हैदराबाद2019
श्रीलंका207मोहाली2009
न्यूजीलैंड204ऑकलैंड2020
ऑस्ट्रेलिया202राजकोट2013
इंग्लैंड199ब्रिस्टल2018
ऑस्ट्रेलिया198सिडनी2016

चौथी बार किया 200+ का रन चेज

भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में चौथी बार 200 से ज्यादा का रन चेज किया है। भारत 200+ का रन चेज करने वाली टीम है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो बार 200 से ज्यादा का रन चेज किया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश और कतर ने एक-एक बार 200 से ज्यादा का रन चेज किया है।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या