इस भारतीय क्रिकेटर के बचपन की तस्वीर हुई वायरल, क्या आपने पहचाना?

दीपक ने भारत की ओर से 1 वनडे मैच में 1, जबकि 2 टी20 मुकाबलों में 4 शिकार किए हैं। वहीं 34 आईपीएल मैचों में वग 33 शिकार कर चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 7, 2019 16:02 IST

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में दीपक चाहर को मौका दिया गया। कप्तान कोहली के विश्वास पर खरा उतरते हुए दीपक ने  दीपक 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए। दीपक ने इस दौरान 3 ओवरों में महज 4 रन देकर 3 विकेट झटके। दीपक का आज यानी 7 अगस्त को जन्मदिन है। इस दौरान बहन मालती चाहर ने उनकी बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की।

मालती ने कैप्शन में लिखा, "भाई तुमको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप जैसा भाई पाकर मैं धन्य हो गई। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आप शानदार व्यक्ति हैं और बिल्कुल साफ दिल वाले हैं। आपको जीवन में सफलता और सारी खुशियां मिलें।"

दीपक ने भारत की ओर से 1 वनडे मैच में 1, जबकि 2 टी20 मुकाबलों में 4 शिकार किए हैं। वहीं 34 आईपीएल मैचों में वग 33 शिकार कर चुके हैं।

विराट कोहली (59) और ऋषभ पंत (नाबाद 65) की शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने गयाना में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में दीपक के चचेरे भाई राहुल चाहर ने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजदीपक चाहरभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीइंस्टाग्रामराहुल चाहर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या