Team India Border-Gavaskar series: एमसीजी पर खराब शॉट चयन के कारण मैच गंवाना पड़ा?, रवि शास्त्री ने कहा- रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत ध्यान से शॉट खेले

Team India Border-Gavaskar series: रवि शास्त्री ने डेली टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘यह देखना अद्भुत था कि भारतीय दर्शक दुनिया के सभी हिस्सों से टेस्ट क्रिकेट का अनुभव करने के लिए एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर आए थे।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2025 20:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देसत्र के दोनों ओर (पहले और तीसरे सत्र में) खराब शॉट चयन के कारण भारत को मैच गंवाना पड़ा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट में अपने प्रदर्शन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए सिडनी में अंतिम टेस्ट जीतना होगा

Team India Border-Gavaskar series: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में राष्ट्रीय टीम की हार के लिए पांचवें दिन पहले और आखिरी सत्र में खराब शॉट चयन को जिम्मेदार ठहराया और उनका मानना ​​है कि इस चूक के कारण मेहमान टीम को मैच और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) पर अपनी पकड़ दोनों से हाथ धोना पड़ा। शास्त्री ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने माना कि ‘दो सीनियर खिलाड़ियों और एक युवा खिलाड़ी’ के आउट होने के तरीके की समीक्षा होगी। शास्त्री ने डेली टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘यह देखना अद्भुत था कि भारतीय दर्शक दुनिया के सभी हिस्सों से टेस्ट क्रिकेट का अनुभव करने के लिए एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर आए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से अंतिम दिन बीच के सत्र के दोनों ओर (पहले और तीसरे सत्र में) खराब शॉट चयन के कारण भारत को मैच गंवाना पड़ा। और शायद यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत ने एक टेस्ट शेष रहते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपनी पकड़ खो दी है।’’ कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट में अपने प्रदर्शन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से जीतकर श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल की। भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए सिडनी में अंतिम टेस्ट जीतना होगा जबकि ड्रॉ या मेहमान टीम की हार से ऑस्ट्रेलिया 2014-15 श्रृंखला के बाद पहली बार यह प्रतिष्ठित खिताब हासिल कर लेगा।

रोहित और कोहली जहां तकनीकी और मानसिक चुनौतियों से पार पाने के लिए संघर्ष करते रहे तो वहीं पंत के लॉन्ग-ऑन पर खराब पुल शॉट ने भारत की दूसरी पारी के पतन में अहम भूमिका निभाई। शास्त्री ने कहा, ‘‘भारत में दूसरी पारी में कुछ अन्य आउट होने वाले खिलाड़ियों की भी समीक्षा की जाएगी जिसमें दो सीनियर खिलाड़ी और एक युवा खिलाड़ी शामिल हैं। तीन बहुत ही ढीले शॉट।’’

उन्होंने रोहित और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पैट कमिंस के नेतृत्व में अंतर को भी उजागर किया। जहां कमिंस ने श्रृंखला के दौरान शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं रोहित का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। शास्त्री ने कहा, ‘‘जब कप्तान संघर्ष कर रहा हो तो इससे कोई मदद नहीं मिलती। साथ ही कमिंस जब शीर्ष स्तर का खेल दिखाते हैं तो इससे विरोधी टीम को मदद नहीं मिलती।’’

टॅग्स :रवि शास्त्रीविराट कोहलीरोहित शर्माटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या