India’s squads Australia-South Africa T20Is: टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका से टक्कर, टीम का ऐलान, कौन करेगा कप्तानी, जानें पूरी स्क्वॉड, कब-कब मैच 

Australia & South Africa T20Is announced 2022: भारत को अपनी जमीन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत 28 सितंबर से हो रही है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 12, 2022 18:13 IST

Open in App
ठळक मुद्दे पहला टी20 मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाएगा। दूसरा टी20 मुकाबला 2 अक्टूबर को होगा। गुवाहाटी में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर खेला जाएगा।

Australia & South Africa T20Is announced 2022: अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति की सोमवार को बैठक हुई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और घर में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया। 

भारत को अपनी जमीन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत 28 सितंबर से हो रही है। इसके तहत पहला टी20 मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाएगा। वहीं, दूसरा टी20 मुकाबला 2 अक्टूबर को होगा। यह मैच गुवाहाटी में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर खेला जाएगा।

इसके बाद 4 अक्टूबर को इंदौर में तीसरा और आखिरी T20 मैच होगा। वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। वनडे मैच लखनऊ, रांची और दिल्ली में खेले जाएंगे। पहला वनडे मैच लखनऊ में 6 अक्टूबर को होगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा एकदिवसीय मुकाबला क्रमश: रांची और दिल्ली में होगा। यह दोनों मैच 9 और 11 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया की भी मेजबानी करनी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन टी20 मैचों के लिए भारत आ रही है। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से ये सीरीज भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीन टी20 मैच 20, 23 और 25 सितंबर को खेलने हैं। तीनों टी20 मैच मोहाली, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचः

20 सितंबरः मोहाली

23 सितंबरः नागपुर

25 सितंबरः हैदराबाद...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचः

28 सितंबरः पहला टी20, तिरुवनंतपुरम

2 अक्टूबरः दूसरा टी20, गुवाहाटी

4 अक्टूबरः तीसरा टी20, इंदौर...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीजः

6 अक्टूबरः लखनऊ

9 अक्टूबरः रांची

11 अक्टूबरः दिल्ली

टॅग्स :टीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमरोहित शर्माकेएल राहुलशिखर धवन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या