Team India Asia Cup: पहली बार वनडे टीम में शामिल ये खिलाड़ी, हेडन और मूडी ने कहा- टीम इंडिया ने सही फैसला किया, ‘साहसिक’ और ‘चतुराई भरा’ निर्णय

Team India Asia Cup: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीते सत्र में दमदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2023 20:55 IST2023-08-21T20:54:21+5:302023-08-21T20:55:24+5:30

Team India Asia Cup shubhman gill Matthew Hayden Tom Moody inclusion youngster Tilak Verma "courageous" and "astute" decision | Team India Asia Cup: पहली बार वनडे टीम में शामिल ये खिलाड़ी, हेडन और मूडी ने कहा- टीम इंडिया ने सही फैसला किया, ‘साहसिक’ और ‘चतुराई भरा’ निर्णय

सांकेतिक फोटो

Highlightsतिलक वर्मा ने टी20 श्रृंखला में पदार्पण करने के बाद अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है।श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं।

Team India Asia Cup: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने उम्मीद जताई की एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले शुभमन गिल और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाज प्रभावित करने में सफल रहेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीते सत्र में दमदार प्रदर्शन करने वाले गिल वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके।

जबकि वर्मा ने टी20 श्रृंखला में पदार्पण करने के बाद अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। हेडन ने सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार समारोह के इतर कहा, ‘‘खासकर बल्लेबाजी के मामले में यह प्रतिभाशाली समूह है। यह भारत को जीवंत बनाता है। गिल ने अभी तक अपने देश के लिए ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है।

तिलक वर्मा ने इस प्रारूप में पदार्पण नहीं किया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे परिणाम देने में सक्षम नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने यही आईपीएल में देखा है। हमने ऐसे खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन करते देखा है जो उससे पहले गुमनाम की तरह थे। इसलिए मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है।’’

हेडन से जब भारतीय टीम के मध्यक्रम की चिंता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जब आप भारत के मध्यक्रम को देखते हैं तो वहां श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने इसे सर्वश्रेष्ठ बताया है।’’

मूडी ने एशिया कप टीम में वर्मा के चयन को साहसिक करार दिया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला टॉम मूडी ने सोमवार को आगामी एशिया कप के लिए युवा तिलक वर्मा को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की सराहना करते हुए इसे ‘साहसिक’ और ‘चतुराई भरा’ निर्णय बताया। अजित अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई चयन समिति ने 31 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले महाद्वीपीय मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

वर्मा को कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के साथ छठे विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया  है। मूडी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत चयन है। मैं इसे साहस के साथ चतुराई भरा फैसला कहूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह तेजी से उभरता हुआ खिलाड़ी है। वह कौशल में बेहतर होने के साथ मजबूत मानसिकता वाला खिलाड़ी है। वह अपने खेल में इसे लगातार दिखा भी रहा है।’’ मूडी ने कहा, ‘‘ वह वामहस्त बल्लेबाज है और ऐसे में पांचवें या छठे क्रम पर खास कर के स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय भारत को विविधता मिल सकती है।’’

Open in app