County Championship 2024: 40वां शतक, 192 गेंद और 102 रन, भारतीय टीम से बाहर चल रहा खिलाड़ी ने किया कमाल

County Championship 2024: आस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ चौथे विकेट के लिए 183 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। हैंड्सकॉम्ब चार दिवसीय मैच के अंतिम दिन लंच तक 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 1, 2024 19:08 IST

Open in App
ठळक मुद्देCounty Championship 2024: लंच तक लीसेस्टरशर ने चार विकेट पर 271 रन बना लिये थे।County Championship 2024: पहली पारी में लीसेस्टरशर की टीम 251 रन पर सिमट गई थी।County Championship 2024: पहली पारी नौ विकेट पर 550 रन के स्कोर पर घोषित की।

County Championship 2024: भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के 40वें प्रथम श्रेणी शतक (192 गेंद में 102 रन) की बदौलत लीसेस्टरशर रविवार को यहां काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो के मैच में ग्लेमोर्गन के खिलाफ अंतिम दिन हार से बचने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है। रहाणे ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने साथ ही आस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ चौथे विकेट के लिए 183 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। हैंड्सकॉम्ब चार दिवसीय मैच के अंतिम दिन लंच तक 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

रहाणे और हैंड्सकॉम्ब की लीसेस्टरशर की अंतरराष्ट्रीय जोड़ी मैच बचाने के उद्देश्य से डटी रही। इससे पहले ग्लेमोर्गन के कोलिन इंग्राम ने नाबाद 257 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिससे उसने पहली पारी नौ विकेट पर 550 रन के स्कोर पर घोषित की। लंच तक लीसेस्टरशर ने चार विकेट पर 271 रन बना लिये थे। पहली पारी में लीसेस्टरशर की टीम 251 रन पर सिमट गई थी।

टॅग्स :अजिंक्य रहाणेटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या