BAN vs ZIM: तमीम इकबाल ने तूफानी शतक से रचा इतिहास, बांग्लादेश की आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे पर रोमांचक जीत

Tamim Iqbal: तमील इकबाल की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में 4 रन से रोमांचक जीत हासिल करते हुए वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा

By भाषा | Updated: March 4, 2020 08:45 IST2020-03-04T08:45:43+5:302020-03-04T08:45:43+5:30

Tamim Iqbal blistering century guide Bangladesh to thrilling win over Zimbabwe in 2nd ODI | BAN vs ZIM: तमीम इकबाल ने तूफानी शतक से रचा इतिहास, बांग्लादेश की आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे पर रोमांचक जीत

तमीम इकबाल ने खेली जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी (Twitter)

Highlightsतमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए खेली 132 गेंदों में 158 रन की तूफानी पारीतमीम इकबाल बने बांग्लादेश के लिए 7000 वनडे रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

सिलहट: तमीम इकबाल की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से विशाल स्कोर बनाने वाले बांग्लादेश ने डोनाल्ड टिरिपानो के अंतिम क्षणों की धुआंधार बल्लेबाजी के बावजूद दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां जिम्बाब्वे को पर चार रन से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली।

बांग्लादेश के लिए तमीम ने 132 गेंदों पर 158 रन बनाये जिसमें 20 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इस तरह से उन्होंने खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 2009 में 154 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। तमीम की इस पारी से बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 322 रन बनाये और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने रिकॉर्ड में एक रन से सुधार किया।

टिरिपानो ने आखिरी ओवर में दो छक्के जड़ मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचाया

जिम्बाब्वे की टीम इसके जवाब में आखिरी क्षणों में जीत के करीब पहुंच गयी थी। वह आखिर में हालांकि आठ विकेट पर 318 रन तक ही पहुंच पायी। जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे। टिरिपानो (28 गेंदों पर नाबाद 55) ने अल अमीन हुसैन पर दो छक्के जड़कर मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया। जिम्बाब्वे को अंतिम दो गेंदों पर छह रन चाहिए थे लेकिन टिरिपानो एक रन ही बना पाये।बांग्लादेश ने इस तरह से तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।

टिरिपानो से पहले सलामी बल्लेबाज टिनसे कामुनकामवे (51), युवा वेस्ले माधवेरे (52) और अनुभवी सिकंदर रजा (66) ने जिम्बाब्वे की उम्मीद जगायी थी। अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाने वाले टिरिपानो ने टिनोटेंडा मुतोम्बोदजी (21 गेंदों पर नाबाद 34) ने आठवें विकेट के लिये 80 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश की तरफ से ताइजुल इस्लाम ने 52 रन देकर तीन विकेट लिये।

तमीम ने पूरे किए वनडे में अपने 7000 रन

तमीम ने दो साल में अपना पहला शतक जमाया। उनके अलावा मुशफिकुर रहीम ने 55 और महमुदुल्लाह ने 41 रन का योगदान दिया। तमीम और मुशफिकुर ने तीसरे विकेट के लिये 87 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।

तमीम ने जब 84 रन पर पहुंचे तो वह वनडे में 7000 रन पूरे करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने। उन्होंने 106 गेंदों पर अपना 12वां वनडे शतक पूरा किया जो उनका जुलाई 2018 के बाद पहला सैकड़ा है। अंतिम क्षणों में मोहम्मद मिथुन ने 18 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाये। 

Open in app