TNPL 2019: टी20 मैच में मुरली विजय का धमाल, महज 55 गेंदों में ठोका शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रूबी त्रिची वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। महज 27 रन के स्कोर पर उसके 2 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद सलामी मुरली विजय ने आदित्य ज्ञानेश के बीच 141 रन की साझेदारी हुई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 7, 2019 12:22 IST

Open in App

तमिलनाडु प्रीमियर लीग-2019 में मंगलवार (6 अगस्त) को रूबी त्रिची वॉरियर्स ने तूती पैट्रियॉट्स को 17 रन से मात दी। इस मुकाबले में वॉरियर्स के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने महज 55 गेंदों में शतक ठोक दिया। इसके साथ ही मुरली विजय ने चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया है।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रूबी त्रिची वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। के. मुकुंद (6) और आदित्य बारू (0) महज 27 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सलामी मुरली विजय ने आदित्य ज्ञानेश के बीच 141 रन की साझेदारी हुई।

मुरली विजय ने 57 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 101 रन की पारी खेली। वहीं आदित्य ने 45 बॉल में 4 चौकों और 2 छक्कों के दम 56 रन बनाए। जब मुरली-आदित्य की साझेदारी टूटी, तो वॉरियर्स के पास 5 ही गेंद बाकी थी। यहां से टीम ने 9 रन अपने खाते में और जोड़ लिए। वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से सभी चार विकेट वी. डेविडसन ने झटके।

टारगेट का पीछा करते हुए पैट्रियॉट्स की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज वी. सुब्रमण्य सिवा ने 25 रन बनाए। उनके अलावा अक्षय श्रीनिवासन ने 47 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली। 

पैट्रियॉट्स का जब तीसरा विकेट गिरा, तो उसका स्कोर 101 रन था और टीम के पास 7.3 ओवर शेष थे, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने के चलते पैट्रियॉट्स 160/7 से आगे ना बढ़ सका। वॉरियर्स की तरफ से डी. चंद्रशेखर और एम. पोईमोझी ने 2-2 शिकार किए। वहीं लक्ष्मीनारायण, श्रवण कुमार और रविश्रीनिवासन को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :मुरली विजयक्रिकेट रिकॉर्डभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडियाबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या