BAN vs AFG: 27 साल के बांग्लादेशी स्पिनर ने तोड़ा शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड, लिखा नया इतिहास

Taijul Islam: बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम ने अफगानिस्तान के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट के पहले दिन रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 5, 2019 12:33 PM2019-09-05T12:33:33+5:302019-09-05T12:34:25+5:30

Taijul Islam becomes fastest Bangladesh bowler to take 100 Test wickets, breaks Shakib Al Hasan record | BAN vs AFG: 27 साल के बांग्लादेशी स्पिनर ने तोड़ा शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड, लिखा नया इतिहास

ताईजुल इस्लाम बने बांग्लादेश के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

googleNewsNext
Highlightsताईजुल इस्लाम बने बांग्लादेश के लिए 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाजबांग्लादेश के लिए 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तीनों गेंदबाज हैं बाएं हाथ के स्पिनरताईजुल इस्लाम ने अपने 25वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करते हुए रचा इतिहास

बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम ने अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार से चट्टोग्राम में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच में नया इतिहास रच दिया है। 

ताईजुल ने इस टेस्ट के पहले दिन अफगानिस्तान के ओपनर इशानुल्लाह जनत को बोल्ड करते हुए अपना 100वां टेस्ट विकेट लिया। 

ताईजुल इस्लाम ने तोड़ा शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड

अपने 25वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करते हुए ताईजुल बांग्लादेश के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

ताईजुल ने कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 28 टेस्ट मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। 

बांग्लादेश के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

ताईजुल इस्लाम-25 टेस्ट
शाकिब अल हसन-28 टेस्ट
मोहम्मद रफीक-33 टेस्ट 

कुल मिलाकर ताईजुल ये उपलब्धि हासिल करने वाले शाकिब और मोहम्मद रफीक (दोनों बाएं हाथ के स्पिनर) के बाद तीसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं। 

27 वर्षीय ताईजुल ने अपना टेस्ट डेब्यू मई 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उन्होंने अक्टूबर 2014 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ढाका टेस्ट में 39 रन देकर 8 विकेट झटकते हुए एक पारी में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।

वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में पहले दो ओवर फेंककर ताईजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी मैच के पहले दो ओवर फेंकने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं। 

Open in app