T20 World Cup: भारतीय कप्तान होना सम्मान की बात, भारतीय टीम का अगला कैप्टन कौन, विराट कोहली ने दिया ये संकेत

T20 World Cup: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारतीय कप्तान होना सम्मान की बात है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 8, 2021 20:01 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने कहा कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।विराट कोहली ने कहा कि मेरे लिए ये गर्व की बात है।आने वाले खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि टीम को आगे ले जाएं।

T20 World Cup: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे छोटे प्रारूप में आखिरी बार देश का नेतृत्व कर रहे हैं। विराट कोहली ने कहा कि भारत की कप्तानी करना सम्मान की बात है और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

कोहली न कहा कि मुझे जो काम दिया गया मैंने मन से किया। मेरे लिए ये गर्व की बात है। अस समय आ गया है कि आगे के लिए रास्ता बनाऊं। टीम इंडिया के लिए जो भी किया उस पर गर्व हैं। रोहित शर्मा भी यहां पर हैं। आने वाले खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि टीम को आगे ले जाएं।

टी20 प्रारूप में भारतीय कप्तान के तौर पर आईसीसी विश्व कप के सुपर 12 चरण में नामीबिया के खिलाफ आखिरी बार मैदान पर उतरे विराट कोहली ने कहा कि देश की टीम का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है। कप्तान के तौर पर कोहली के आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा यह रवि शास्त्री और कोचिंग दल के अन्य सदस्यों का यह आखिरी मुकाबला है।

कोहली ने टॉस के बाद कहा, ‘‘ हम गेंदबाजी करना चाहेंगे। टॉस ने यहां काफी अहम भूमिका निभाई है। हम जो चाहते हैं, वह शुरुआत से अच्छा करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए यह (टीम का नेतृत्व करना) सम्मान की बात है, मुझे मौका दिया गया और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की। लेकिन यह दूसरों के लिए जगह बनाने और आगे बढ़ने के बारे में है।’’

कप्तान ने कहा, ‘‘ टीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। अब मुझे लगता है कि इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों को जिम्मेदारी देने का समय आ गया है। जाहिर तौर पर रोहित यहां हैं और वह कुछ समय से चीजों को देख रहे हैं।’’ उम्मीद की जा रही है कि सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कोहली की जगह लेंगे।

सबसे छोटे प्रारूप को सबसे लंबे प्रारूप को रास्ता देना होगा। टीम को आगे ले जाने के लिए अगले लॉट का समय आ गया है। रोहित वैसे भी देख रहे हैं और भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है। आपको बता दें कि टेस्ट और वनडे में विराट कोहली ही कप्तान रहेंगे।

भारत ने नामीबिया के खिलाफ सोमवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप दो मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने एक बदलाव करते हुए वरूण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को अंतिम एकादश में जगह दी।

भारत के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री ने कहा कि जब मैंने यह काम लिया, तो मैंने खुद से कहा कि मैं कुछ अलग करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मुझे फर्क पड़ा है। इन पुरुषों ने पिछले 5 वर्षों में जो कुछ हासिल किया है, जिस तरह से उन्होंने सभी प्रारूपों में प्रदर्शन किया है, वह क्रिकेट के इतिहास की सबसे महान टीमों में से एक है।

नामीबिया ने भी एक बदलाव करते हुए कार्ल बिरकेनस्टॉक की जगह जेन फ्राइलिंक को मौका दिया है। भारतीय टी20 टीम के कप्तान के रूप में यह विराट कोहली का 50वां और अंतिम मैच है। टीम के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का भी यह अंतिम मुकाबला है।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपविराट कोहलीरोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईरवि शास्त्री
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या