T20 World Cup: विराट कोहली सबसे आगे, देखिए 2007 से 2022 तक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

भारतीय दिग्गज विराट कोहली ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो बार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रह चुके हैं। इस बार भी टीम और देश को विराट से बहुत उम्मीदें हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 31, 2024 10:42 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही हैभारत अपना पहला ग्रुप मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगाइस बार भी टीम और देश को विराट से बहुत उम्मीदें हैं

2024 ICC Men's T20 World Cup: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है। भारत अपना पहला ग्रुप मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। भारतीय टीम को 4 ग्रुप मैच खेलने हैं। अपने ग्रुप में अगर भारतीय टीम शीर्ष 2 टीमों में रहती है तो वह टी20 विश्व कप के सुपर 8 चरण में आगे जाएगी। टी20 विश्व कप के पहले गेम में 2 जून को मेज़बान यूएसए का सामना कनाडा से होगा। फाइनल 29 जून को होगा। ये टूर्नामेंट 2007 में पहली बार खेला गया था। हम यहां उन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने 2007 से लेकर 2022 तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। इन दिग्गजों में भारतीय स्टार विराट कोहली भी शामिल हैं। 

साल 2007 में पहली बार खेले गए टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 265 रन बनाए थे।

साल 2009 में खेले गए टी20 विश्वकप में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 317 रन बनाए थे।

साल 2010 में खेले गए टी20 विश्वकप में श्रीलंका के माहेला जयवर्धने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 302 रन बनाए थे।

साल 2012 में खेले गए टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 249 रन बनाए थे।

साल 2014 में खेले गए टी20 विश्वकप में भारत के विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 319 रन बनाए थे।

साल 2016 में खेले गए टी20 विश्वकप में बांग्लादेश के तमीम इकबाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 295 रन बनाए थे।

साल 2021 में खेले गए टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के बाबर आजम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 303 रन बनाए थे।

साल 2021 में खेले गए टी20 विश्वकप में भारत के विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 296 रन बनाए थे।

इस तरह भारतीय दिग्गज विराट कोहली ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो बार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रह चुके हैं। इस बार भी टीम और देश को विराट से बहुत उम्मीदें हैं। विराट कोहली ऐसे समय में टी20 विश्वकप अभियान की शुरुआत कर रहे हैं जब वह हाल ही में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। आईपीएल 2024 से पहले विराट को विश्वकप की टीम में भी जगह मिलने या न मिलने पर बहस हो रही थी। लेकिन आईपीएल में विराट का बल्ले से न सिर्फ सबसे ज्यादा रन निकले बल्कि उनका औसत और स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा। 

टॅग्स :विराट कोहलीआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या