T20 World Cup semifinal 2024: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल लाइनअप तैयार हो गया है। 26 जून को अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में टक्कर दिखेगा। 27 जून को टीम इंडिया के सामने गत चैंपियन इंग्लैंड है। 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने रोमांच मुकाबले में बांग्लादेश को टी20 विश्व कप में हराया। भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल लाइनअपः (T20 World Cup semifinal 2024)
26 जूनः अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका
27 जूनः भारत बनाम इंग्लैंड
29 जूनः फाइनल।
अफगानिस्तान ने सुपर आठ चरण के वर्षाबाधित आखिरी मैच में बांग्लादेश को आठ रन से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लगभग क्वार्टर फाइनल रहे इस मुकाबले में पल पल पासा पलटता रहा और बारिश ने भी बाधा डाली। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बनाये।
जवाब में बांग्लादेश की टीम 17 . 5 ओवर में 105 रन पर आउट हो गई। उसे बारिश के कारण 19 ओवर में 114 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था। इसके साथ ही पूर्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया है । अफगानिस्तान का सामना 27 जून को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा।
भारत सुपर आठ के अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक के साथ शीर्ष पर रहा और सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा। ग्रुप एक से अब भी ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश तीनों के पास अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। भारत के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (76 रन, 43 गेंद, नौ चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और उनकी कप्तान मिशेल मार्श (37) के साथ दूसरे विकेट की 81 और ग्लेन मैक्सवेल (20) के साथ तीसरे विकेट की 41 रन की साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 181 रन ही बना सका।
भारत की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन देकर तीन जबकि कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल (21 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (29 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। रोहित ने इससे पहले 41 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों से 92 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का मौजूदा टूर्नामेंट का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने ऋषभ पंत (15) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंद में 87 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव (31), शिवम दुबे (28) और हार्दिक पंड्या (नाबाद 27) ने भी उपयोगी पारियां खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट चटकाए लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। स्टार्क ने 45 जबकि स्टोइनिस ने 56 रन लुटाए। जोश हेजलवुड ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट चटकाया। पैट कमिंस ने भी चार ओवर में 48 रन खर्च किए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।