T20 World Cup: रोहित शर्मा बोले- 2007 इतिहास दोहराने के लिए अपना सब कुछ झोंक देंगे

T20 World Cup: रोहित शर्मा ने 111 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.54 की औसत से 2,864 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 29, 2021 20:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का पहला टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जीता था। आगामी टूर्नामेंट यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से खेला जाना है।पहले टूर्नामेंट में जीत को याद करते हुए रोहित ने कहा, ‘‘24 सितंबर 2007, जोहानिसबर्ग।

T20 World Cup: भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व को जीतकर इतिहास दोहरने के लिए जो कर सकती है वह सब करेगी।

भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का पहला टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जीता था। आगामी टूर्नामेंट यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका में 2007 में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘इस आईसीसी टी20 विश्व कप में हमारे में से प्रत्येक इतिहास दोहराने के लिए अपना सब कुछ झोंक देगा। हम इसके लिए आ रहे हैं। मैं इसे जीतने आ रहा हूं।’’

पहले टूर्नामेंट में जीत को याद करते हुए रोहित ने कहा, ‘‘24 सितंबर 2007, जोहानिसबर्ग। जिस दिन एक अरब लोगों का सपना सच हुआ। उस समय किसने सोचा था कि हमारी तरह की तुलनात्मक रूप से कम अनुभवी टीम इतिहास रचेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तब से 14 साल बीत गए हैं, हमने लंबा रास्ता तय किया है, हमने कई और इतिहास बनाए हैं, हमें झटके लगे, हमें जूझना पड़ा लेकिन इससे हमारा हौसला नहीं टूटा क्योंकि हमने कभी हार नहीं मानी। हमने सब कुछ झोंक दिया।’’

अभी इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स की अगुआई कर रहे रोहित और कप्तान विराट कोहली भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के अहम सदस्य होंगे। रोहित ने 111 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.54 की औसत से 2,864 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपआईसीसीबीसीसीआईरोहित शर्माविराट कोहलीएमएस धोनी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या