T20 World Cup: 14 नवंबर को फाइनल, न्यूजीलैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान 5 विकेट से हारकर बाहर, नया विश्व चैंपियन मिलेगा!

T20 World Cup: पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में चार विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 11, 2021 23:23 IST

Open in App
ठळक मुद्देपहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इग्लैंड को 5 विकेट से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी। आस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाये।

T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इग्लैंड को 5 विकेट से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी। 

आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद चार विकेट पर 176 रन बनाये। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाये।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। रिजवान ने 52 गेंदों पर 67 रन बनाये जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (34 गेंदों पर 39 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 71 और फखर जमां (32 गेंदों पर नाबाद 55, तीन चौके, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमएरॉन फिंचबाबर आजम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या