T20 World Cup: पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया ढेर, 8 विकेट से हारे, लगातार दूसरी हार, सेमीफाइनल की राह मुश्किल!

T20 World Cup: भारत के लिये सबसे बड़ा झटका रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का खराब फॉर्म में रहना रहा। मध्यक्रम भी नहीं चल सका।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 31, 2021 22:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देअहम मुकाबले में बतौर बल्लेबाज हार्दिक पंड्या नाकाम रहे।भारतीय बल्लेबाज फिरकी के जाल में फंस गए।फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं करना टीम प्रबंधन को महंगा पड़ा।

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी मैच में हार गई। पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर को 10 विकेट से हराया था। न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अहम मैच में रविवार को भारत को आठ विकेट से हराया।

जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके। कीवी टीम 33 गेंद पहले मैच पर कब्जा कर लिया। आईसीसी टी20 विश्व कप के ‘क्वार्टर फाइनल’ माने जा रहे मुकाबले में विराट कोहली की टीम सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी थी। कागजों पर दुनिया का सबसे मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम न्यूजीलैंड की अनुशासित गेंदबाजी के सामने बुरी तरह बिखर गया।

टॉस जीतकर गेंदबाजी का न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का फैसला सही साबित हुआ। भारत के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले और रन बनाने की भूख उनके भीतर नजर ही नहीं आई। पहले मैच में पाकिस्तान से दस विकेट से हारने के बाद भारत को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना जरूरी था।

भारत के अधिकांश बल्लेबाज डीप में आसान कैच देकर आउट हुए। भारतीय पारी में 54 डॉट गेंदें रही यानी कुल नौ ओवरों में रन ही नहीं बने। पिच में कोई खराबी नहीं थी लेकिन भारतीय टीम एक बार फिर चयन के मामले में चकमा खा गई।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपविराट कोहलीकेन विलियम्सनभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमजसप्रीत बुमराहरोहित शर्माकेएल राहुलहार्दिक पंड्याएमएस धोनीआईसीसीबीसीसीआईट्रेंट बोल्टटिम साउदीऋषभ पंत
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या