T20 World Cup: भारतीय टीम से आगे पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप में 22वीं विजय, जानिए कौन देश पहले नंबर पर, कई रिकॉर्ड टूटे

T20 World Cup: अफगानिस्तान पर जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में 22वीं जीत दर्ज की। भारत ने 21 मैच जीते हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 30, 2021 15:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देइस मामले में दुनिया की पहली टीम श्रीलंका है, जिसने 27 जीत दर्ज की है।संयुक्त अरब अमीरात में 17 मैच के बाद अफगानिस्तान टीम की हार हुई है। संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान की लगातार 14 जीत है।

T20 World Cup: पाकिस्तान ने विश्व कप में तीसरी जीत दर्ज की। पहले भारत को, फिर न्यूजीलैंड और अब अफगानिस्तान को हारा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैच में तीन जीत के साथ पहले नंबर पर है। बाबर आजम की टीम के सामने सभी टीम का बुरा हाल है। टीम ने सभी मैच आसानी से जीत दर्ज की। 

अफगानिस्तान पर जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में 22वीं जीत दर्ज की। भारत ने 21 मैच जीते हैं। इस मामले में दुनिया की पहली टीम श्रीलंका है, जिसने 27 जीत दर्ज की है। संयुक्त अरब अमीरात में 17 मैच के बाद अफगानिस्तान टीम की हार हुई है। 

संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान की लगातार 14 जीत है। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने सबसे तेज 100 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही दुनिया में सबसे तेज विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। श्रीलंका के मलिंगा को पीछे छोड़ दिया। 53 मैच में रिकॉर्ड स्थापित किया। 

T20 विश्व कप में सर्वोच्च स्ट्राइक रनरेट (25+ रन)Highest SR in T20 World Cups (25+ runs)

414.3 ड्वेन स्मिथ (7 गेंद से 29 रन) बनाम बांग्लादेश, 2007

362.5 युवराज सिंह (16 गेंद 58 रन) बनाम इंग्लैंड, 2007

357.1 आसिफ अली (25 नाबाद रन 7 बॉल) बनाम अफगानिस्तान, 2021

353.8 जेहन मुबारक (13 गेंद और 46*) बनाम केन्या, 2007

340.8 कार्लोस ब्रैथवेट (10 बॉल 34*) बनाम इंग्लैंड 2016।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमबाबर आजमविराट कोहलीअफगानिस्तान क्रिकेट टीमराशिद खान
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या