बड़े पर्दे पर दिखेगा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच, INOX के सिनेमाघरों में दिखाए जाएंगे भारत के सभी मैच, जानें इस बारे में

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2022 के भारत के सभी मैच सहित सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले मल्टीप्लेक्स चेन आइनॉक्स में दिखाए जाएंगे। इसके लिए आईनॉक्स ने आईसीसी के साथ समझौता किया है।

By विनीत कुमार | Updated: October 12, 2022 07:27 IST

Open in App
ठळक मुद्देINOX देश भर में अपने सभी सिनेमाघरों में टी20 वर्ल्ड कप के भारत के मैच दिखाएगा।INOX ने इसके लिए आईसीसी के साथ एक समझौता किया है, सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी दिखाए जाएंगे।ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है।

नई दिल्ली: मल्टीप्लेक्स चेन आइनॉक्स (INOX) अगले सप्ताह से शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों का सीधा प्रसारण देशभर के सिनेमाघरों में दिखाएगी। आइनॉक्स लेजर लिमिटेड ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि इसके लिए उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ एक समझौता किया है। 

समझौते के तहत आइनॉक्स टीम इंडिया के सभी ग्रुप मैचों का सिनेमाघरों में सीधा प्रसारण करेगी और इसकी शुरुआत 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से होगी। साथ ही सेमीफाइनल और फ़ाइनल मुकाबलों का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा।  कंपनी ने कहा, ‘25 से अधिक शहरों में आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स में भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।’

आईसीसी मेंस T20 विश्व कप का आठवां संस्करण 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहा है। इसमें सुपर 12 चरण 22 अक्टूबर से शुरू होगा। फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाना है।

आईनॉक्स लीजर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद विशाल ने कहा, 'सिनेमाघरों में क्रिकेट की स्क्रीनिंग करके हम अपने देश में सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट के साथ विशाल स्क्रीन पर अनुभव और गरजती आवाज के रोमांच को एक साथ ला रहे हैं। विश्व कप का उत्साह और इससे जुड़ी भावनाएं भी इस संयोजन से जुड़ेंगी, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक वर्चुअल ट्रीट की तरह साबित होंगी।'

आईनॉक्स 165 मल्टीप्लेक्स, 705 स्क्रीन के साथ 74 शहरों में है और पूरे भारत में इसकी कुल 1.57 लाख सीटों की बैठने की क्षमता है। इस साल की शुरुआत में मार्च में आईनॉक्स लीजर और पीवीआर ने देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन बनाने के लिए विलय की भी घोषणा की थी।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपटीम इंडियाआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या