T20 World Cup: रन नहीं बनाए, क्षेत्ररक्षण लचर, टीम इंडिया पर बरसे पूर्व कप्तान, टॉस को जिम्मेदार ठहराना गलत

T20 World Cup:  पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों का मजबूत टीमों के खिलाफ रन बनाने में असफल रहना टीम के टी20 विश्व कप से जल्दी बाहर होने का मुख्य कारण रहा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 8, 2021 16:34 IST

Open in App
ठळक मुद्देटीम से पावरप्ले के ओवरों में अपना रवैया बदलने का आग्रह किया। सुनील गावस्कर भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण के आकलन से असहमत हैं।भरत अरुण ने रविवार को टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों में टॉस को जिम्मेदार ठहराया।

T20 World Cup: विराट कोहली की अगुवाई वाला भारत आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप से बाहर हो गया। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी गेम में अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा। नामीबिया के खिलाफ आखिरी मैच का कोई मतलब नहीं रह गया है। 

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण के आकलन से असहमत हैं। उन्होंने अपने दावों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी थी, जिसके कारण मेन इन ब्लू की हार हुई। गावस्कर ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत के पास पर्याप्त रन नहीं थे जिससे ओस के लाभ की भरपाई हो सके।

टूर्नामेंट से भारत के बाहर होने के बाद, भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने रविवार को टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों में टॉस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जिसने भी इसे जीता उसे टूर्नामेंट के दौरान विपक्षी टीम पर 'अनुचित लाभ' मिला।

भारत सुपर 12 के पहले दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के कारण सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक में कहा, ‘‘जिस तरह से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हमारे बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया, उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया, यही मुख्य कारण था कि भारत आगे नहीं बढ़ पाया।

ओस (दूसरी पारी में) बल्लेबाजी को आसान बना रही थी क्योंकि गेंद टर्न नहीं कर रही थी और स्पिनरों की गेंदें सीधी जा रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बाद में बल्लेबाजी करने का फायदा था लेकिन अगर आपने 180 रन बनाये होते तो गेंदबाजों को अतिरिक्त 20-30 रन बचाव के लिये मिलते। जब आप 111 (न्यूजीलैंड के खिलाफ) बना रहे हैं तो ओस मायने नहीं रखती। हमने रन नहीं बनाये और यही मुख्य कारण है, और कुछ नहीं।’’ गावस्कर टीम में आमूलचूल बदलाव के पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने टीम से पावरप्ले के ओवरों में अपना रवैया बदलने के लिये कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि टीम में आमूलचूल बदलाव से कोई अंतर पड़ेगा। आपको अपना रवैया बदलने की जरूरत है, जैसे पावरप्ले ओवरों का लाभ उठाना जैसा कि भारत पिछले कुछ विश्व कप में नहीं कर पाया।’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि पहले छह ओवरों में केवल दो क्षेत्ररक्षक 30 गज के दायरे के बाहर होते है, भारत ने आईसीसी के पिछले कुछ टूर्नामेंटों में इसका फायदा नहीं उठाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी भारत का सामना मजबूत टीम से हुआ जिसके पास अच्छे गेंदबाज हैं … तो वह रन नहीं बना सकता। इसमें बदलाव की जरूरत है।’’ गावस्कर ने इसके साथ ही कहा कि भारत के लचर प्रदर्शन का एक और कारण क्षेत्ररक्षण रहा। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा और बेहद महत्वपूर्ण, उनके पास ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो क्षेत्ररक्षण में बेजोड़ हों। न्यूजीलैंड ने जिस तरह से क्षेत्ररक्षण किया, रन बचाये, कैच लिये, वह काफी महत्व रखता है।’’ 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपसुनील गावस्करविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या