T20 World Cup: टीम इंडिया रिकॉर्ड, 120 बॉल, 110 रन, 8 चौके और 2 छक्का, न्यूजीलैंड के सामने 111 का लक्ष्य

T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव की कमर में तकलीफ की वजह से ईशान किशन को मौका दिया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार की जगह शारदुल ठाकुर खेल रहे हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 31, 2021 21:27 IST

Open in App
ठळक मुद्दे न्यूजीलैंड टीम में टिम सीफर्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है।डेवोन कोंवे विकेटकीपिंग कर रहे हैं।  पाकिस्तान से पहला टेस्ट हारने वाली भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं।

T20 World Cup: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के अहम मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने 120 गेंद में 110 रन बना सकी। जिसमें मात्र 8 चौके और 2 छक्का शामिल हैं। रविंद्र जडेजा ने 19 गेंद में 26 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल है। 

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के अहम मुकाबले में भारत को सात विकेट पर 110 रन पर रोक दिया। रविंद्र जडेजा (26) और हार्दिक पंड्या (23) को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। न्यूजीलैंड के लिये ट्रेंट बोल्ट ने तीन और ईश सोढी ने दो विकेट लिये।

मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पीठ में दर्द (ऐंठन) के कारण रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के महत्वपूर्ण टी20 विश्व कप मैच से विश्राम दिया गया । सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में ईशान किशन को मौका दिया गया, जिन्होंने लोकेश राहुल के साथ पारी को आगाज किया।

सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ सूर्यकुमार यादव ने पीठ में ऐंठन की शिकायत की। बीसीसीआई की चिकित्सा टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और वह टीम होटल में रुके हैं।’’ भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए यह मुकाबला (लगभग) करो या मरो की तरह है।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या