T20 World Cup: जानें ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मुकाबला जीतने पर कितनी मिली प्राइज मनी

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे डेविड वॉर्नर और प्लेयर ऑफ द मैच बने मिशेल मार्श ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को यह खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभाई।

By रुस्तम राणा | Updated: November 15, 2021 13:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देविजेता टीम को प्राइज मनी के रूप में मिले लगभग 12 करोड़ रुपयेवहीं न्यूजीलैंड को मिली 6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी

टी20 विश्वकप 2021 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपने नाम कर लिया। यह कंगारू टीम के लिए पहला मौका है जब वह टी20 विश्वकप की चैंपियन बनी है। इससे पहले साल 2010 में फाइनल में जरूर पहुँची थी लेकिन, इंग्लैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार टीम ने अपना यह सपना पूरा कर लिया है।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे डेविड वॉर्नर और प्लेयर ऑफ द मैच बने मिशेल मार्श ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को यह खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। टी20 विश्वकप 2021 का खिताब जीतने के बाद कंगारू टीम को प्राइज मनी के रूप में 16 लाख यूएस डॉलर (11.91 करोड़) मिले हैं। वहीं रनर अप रही टीम न्यूजीलैंज को 8 लाख यूएस डॉलर (5.96 करोड़) से संतोष करना पड़ा है। 

किस टीम को मिली कितनी प्राइज मनी

वहीं जो टीमें सेमीफाइनल में तो पहुँची लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाई, यानी इग्लैंड और पाकिस्तान टीम को 4 लाख यूएस डॉलर (2.98 करोड़) की ईनामी राशि मिली। इसके अलावा सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार डॉलर (29.77 लाख रुपये) मिले। वहीं जो टीमें सुपर 12 से बाहर हो गईं उन्हें 70 हजार डॉलर (52.11 लाख) ईनाम के रूप में मिले।

वहीं राउंड 1 में प्रत्येक मैच जीतने पर विजेता टीम को 40 हजार डॉलर (29.79 लाख करोड़ रुपए) का इनाम मिला और जो टीमें राउंड 1 से बाहर हो गईं, उन्हें 40 हजार डॉलर (29.79 लाख करोड़ रुपए) मिले।   

टीम इंडिया को मिले लगभग 1 करोड़ रुपये

भारतीय टीम इस टी20 विश्वकप में भले ही सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी। लेकिन सुपर-12 में अपनी 3 जीत के लिए 120 हजार डॉलर ईनामी राशि को पाने में कामयाब रही। इसके अलावा सुपर 12 से बाहर होने पर उसे 190 हजार डॉलर यानी 1.9 लाख डॉलर (तकरीबन 1.4 करोड़ रुपए) मिले।

IPL 2021 की विजेता टीम को मिली थी 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी

आपको बता दें कि टी20 विश्वकप 2021 में दी गई विजेता टीम को कुल ईनामी राशि आईपीएल के लिहाज से काफी कम है। इसबार की चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स को प्राइज मनी के रूप में 20 करोड़ रुपये दिये गए थे। वहीं रनर अप को 12.5 करोड़ रुपये और तीसरे-चौथे स्थान में रहने वाली टीम को 8.75 करोड़ रुपये दिए गए थे। बहरहाल, टी20 का खिताब जीतना, अपने आप में बड़ी बात होती है, जिसके सामने ईनामी राशि का महत्व कुछ भी नहीं। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमटीम इंडियापाकिस्तान क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या