T20 World Cup: लसिथ मलिंगा से आगे निकले ये दिग्गज खिलाड़ी, दुनिया के पहले बॉलर, 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 108 विकेट

T20 World Cup: बांग्लादेश के आल राउंडर शाकिब अल हसन रविवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बन गये।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 17, 2021 09:46 PM2021-10-17T21:46:09+5:302021-10-17T21:48:06+5:30

T20 World Cup BAN vs SCO Shakib Al Hasan Malinga leading wicket-taker in T20Is 108 wickets in 89 T20 Internationals | T20 World Cup: लसिथ मलिंगा से आगे निकले ये दिग्गज खिलाड़ी, दुनिया के पहले बॉलर, 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 108 विकेट

34 वर्षीय ऑलराउंडर के पास अब टी20 आई में 108 विकेट हैं। मलिंगा ने 107 विकेट लिए थे।

googleNewsNext
Highlights शाकिब के अब 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 108 विकेट हैं।100 से ज्यादा विकेट और 1000 से ज्यादा रन हैं।टिम साउदी इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं जिनके नाम 99 विकेट हैं। 

T20 World Cup: बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन रविवार को अल अमराट (ओमान) में स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के दौरान अपना दूसरा विकेट लेने के बाद टी20 में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

34 वर्षीय ऑलराउंडर के पास अब टी20 आई में 108 विकेट हैं। मलिंगा ने 107 विकेट लिए थे। उन्होंने यहां स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच के दौरान लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा। बांग्लादेश के महान क्रिकेटर शाकिब ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाये और इस दौरान श्रीलंका के महान गेंदबाज मलिंगा को पीछे छोड़ा जिनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 107 विकेट थे।

शाकिब के अब 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 108 विकेट हैं और वह एकमात्र क्रिकेटर हैं जिनके नाम इस प्रारूप में 100 से ज्यादा विकेट और 1000 से ज्यादा रन हैं। मैच के दौरान उन्होंने रिचर्ड बैरिंगटन को आउट कर मलिंगा की बराबरी की और फिर माइकल लीस्क का विकेट लेकर उनसे आगे निकल गये। न्यूजीलैंड के टिम साउदी इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं जिनके नाम 99 विकेट हैं। 

Open in app