T20 World Cup 2024 final: धोनी की तरह हीरो बनेंगे विराट कोहली, पूर्व खिलाड़ी को है भरोसा

T20 World Cup 2024 final: रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली टी-20 विश्व कप में अपनी लय पाने में जूझ रहे हैं।

By धीरज मिश्रा | Updated: June 29, 2024 12:19 IST

Open in App
ठळक मुद्देआज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला हैविराट ने टी20 विश्व कप 2024 में सुस्त प्रदर्शन कियाकोहली ने 10.71 की औसत से 75 रन बनाए

T20 World Cup 2024 Final: रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली टी-20 विश्व कप में अपनी लय पाने में जूझ रहे हैं। आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली टी-20 विश्व कप में अब तक एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। वह आईपीएल की तरह ही टी-20 विश्व कप में ओपन कर रहे हैं। लेकिन, ओपनर के तौर पर उनके बल्ले से रन नहीं बरस रहे हैं। हालांकि, विराट के आउट ऑफ फॉर्म होने के बाद भी टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है।

आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला है। भारत ट्रॉफी जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। फैंस को भरोसा है कि फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का रन मशीन शांत नहीं रहेगा। क्योंकि, वह बड़े मैच का खिलाड़ी है। इधर, पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कहा कि करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली के पास हीरो बनने का शानदार मौका है। उन्होंने कहा कि विराट ने हाल ही में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन, मौजूदा टी20 विश्व कप 2024 में सुस्त प्रदर्शन किया। कोहली ने 10.71 की औसत से 75 रन बनाए।

हालांकि, विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 741 रन बनाए। कैफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि एमएस धोनी भी 2011 के वनडे विश्व कप में फॉर्म में नहीं थे, लेकिन उन्होंने फाइनल में 91 रनों की पारी खेली। उन्होंने कुलसेकरा की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर लगाया गया उनका छक्का सभी के दिमाग में बसा हुआ है। इसलिए मुझे लगता है कि विराट कोहली के पास हीरो बनने का शानदार मौका है। 

यहां बताते चले कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट में जिन भी टीमों का सामना किया है, उन सभी पर दबदबा बनाया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमें शामिल हैं।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपविराट कोहलीरोहित शर्मासाउथ अफ़्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या