T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार ‘बैलेस्टिक मिसाइल’ है, कोहली ने कहा- सहायक भूमिका निभाने में कोई परेशानी नहीं, शानदार बल्लेबाज...

T20 World Cup 2022: विराट कोहली ने सूर्यकुमार को ‘बैलेस्टिक (एक प्रकार का मिसाइल)’ करार देते हुए कहा, ‘‘एसकेवाई (सूर्यकुमार) के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा है।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 22, 2022 17:17 IST

Open in App
ठळक मुद्देकौशल और क्षमता के कारण साथ में बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आता है।आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 10.2 ओवर में 104 रन की साझेदारी की थी।भारतीय टीम ने 187 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।

T20 World Cup 2022: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी करते समय सहायक भूमिका निभाने में कोई परेशानी नहीं है क्योंकि टीम का उनका युवा साथी बल्लेबाज जोखिम उठा कर खेलने के लिए तैयार है।

खास बात यह हैं खुद सूर्यकुमार ने कोहली को अपने तरीके से खेलने का सुझाव दिया और यह तरीका अतीत में टीम के लिए फायदेमंद रहा है। कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ में सूर्यकुमार को ‘बैलेस्टिक (एक प्रकार का मिसाइल)’ करार देते हुए कहा, ‘‘एसकेवाई (सूर्यकुमार) के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा है।’’

भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ उसके कौशल और क्षमता के कारण साथ में बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आता है। वह सिर्फ यह पूछता है कि गेंद विकेट से कैसे आ रही है और फिर, दो-तीन गेंदों के भीतर परिस्थितियों को समझ कर उसके मुताबिक खेलता है।’’ कोहली ने कहा, ‘‘ दोनों की साझेदारी में वह खुद जोखिम उठाने के साथ चाहता है कि मैं बस क्रीज पर एक छोर से खड़ा रहूं।

ऐसे में जब मैं साथ बल्लेबाजी करता हूं तो मैं अलग तरह की भूमिका निभाता हूं। इस भूमिका का लुत्फ उठाता हूं क्योंकि यह टीम के लिए फायदेमंद रहता है।’’ कोहली और सूर्यकुमार ने पिछले महीने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 10.2 ओवर में 104 रन की साझेदारी की थी जिससे भारतीय टीम ने 187 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।

भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का कोई खिताब पिछले नौ साल से नहीं जीता है और कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम रोहित की अगुवाई में पहली बार विश्व कप (टी20) में उतर रही है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पूर्व संध्या पर रोहित के साथ तालमेल के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, ‘‘ हमारी चर्चा हमेशा इस बात पर होती है कि हम बड़े टूर्नामेंट कैसे जीतें और हम उसी के मुताबिक योजना बनाते हैं और तैयारी करते हैं। जब से मैं टीम में वापस आया हूं, माहौल बहुत अच्छा है।’’

कोहली ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे से ब्रेक (विश्राम) लिया था और छह सप्ताह तक खेल से दूर रहने के बाद उन्होंने वापसी का जश्न एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर मनाया। कोहली ने लगभग तीन साल के बाद यह शतक जड़ा था।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब टीम के अंदर अच्छा माहौल होता है तो आप कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। इसलिए हमारी समझ और खेल के प्रति नजरिया हमेशा एक जैसा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा खामियों को दूर करने की दिशा में काम करते हैं, चाहे वे कितनी भी छोटी हों। हम ऐसे पहलुओं को मजबूत करते हैं और आगे बढ़ते हैं।’’ 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपविराट कोहलीSuryakumar Yadavटीम इंडियापाकिस्तान क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या