T20 World Cup 2022: 99 मैच, 2010 रन और 121 विकेट, ये खिलाड़ी कप्तान नियुक्त, एशिया कप, न्यूजीलैंड सीरीज और टी20 विश्व कप में करेगा धमाका, 17 सदस्यीय टीम की घोषणा 

T20 World Cup 2022: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शनिवार को अपने मुख्य आल राउंडर शाकिब अल हसन को आगामी एशिया कप, न्यूजीलैंड त्रिकोणीय सीरीज और टी20 विश्व कप के लिये टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 13, 2022 8:26 PM

Open in App
ठळक मुद्देबीसीबी प्रमुख नजमुल हसन के साथ बंद कमरे में बैठक के बाद हुई है।शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 99 टी20 मैच खेले हैं।बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए अपनी टी20 टीम में भी कई बदलाव किए।

T20 World Cup 2022: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को शाकिब अल हसन को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप तक टी20 कप्तान नियुक्त किया। यह घोषणा शाकिब द्वारा ‘सट्टेबाज कंपनी’ बेटविनर न्यूज के साथ अपने विवाद सौदे से हटने और बीसीबी प्रमुख नजमुल हसन के साथ बंद कमरे में बैठक के बाद हुई है।

शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 99 टी20 मैच खेले हैं। 2010 रन के साथ 121 विकेट भी निकाले हैं। बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए अपनी टी20 टीम में भी कई बदलाव किए, जिसमें लिटन दास चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मुशफिकुर रहीम, सब्बीर रहमान, इबादत हुसैन और मोहम्मद सैफुद्दीन की वापसी हुई है।

एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जायेगा और आस्ट्रेलिया अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा। बीसीबी ने काफी हफ्तों की अनिश्चितता के बाद यह घोषणा की क्योंकि शाकिब को बोर्ड ने कहा था कि वह बांग्लादेश की ओर से खेलने या एक ‘सट्टेबाज कंपनी’ बेटविनर न्यूज से साझेदारी बनाये रखने में किसी एक का चयन करें।

शाकिब ने अंत में कंपनी से करार खत्म कर दिया। उन्हें मोमिनुल हक के हटने के बाद जून में टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। बीसीबी ने 27 अगस्त से खेले जाने वाले एशिया कप के लिये 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। मध्यक्रम बल्लेबाज सबीर रहमान की टीम में वापसी हुई है।

मुश्फिकुर रहीम ने भी वापसी की है। टीम में शोरीफुल इस्लाम, मुनीम शहरियार और नजमुल हुसैन शांटो को जगह नहीं मिली। नुरूल हसन को भी ऊंगली में चोट के बावजूद टीम में रखा गया है और बीसीबी ने कहा कि उन्हें 21 अगस्त को उनसे अपडेट की उम्मीद है।

बांग्लादेश टीम इस प्रकार है: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरूल हसन, तास्किन अहमद। 

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमशाकिब अल हसनआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमएशिया कप
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या