टी20 विश्वकप 2022: कांटे की टक्कर में बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से जीता भारत, प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर पहुंचा

भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया है और विरोधी टीम के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया था।

By रुस्तम राणा | Published: November 2, 2022 05:49 PM2022-11-02T17:49:03+5:302022-11-02T18:08:40+5:30

T20 World Cup 2022: India won by 10 runs against Bangladesh, topped the points table | टी20 विश्वकप 2022: कांटे की टक्कर में बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से जीता भारत, प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर पहुंचा

टी20 विश्वकप 2022: कांटे की टक्कर में बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से जीता भारत, प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर पहुंचा

googleNewsNext
Highlights भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर बनाए थे 184 रनबारिश के कारण बांग्लादेश को 16 ओवरों में बनाने थे 151 रनजवाब में वह 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवर में 145 रन ही बना सकी

IND vs BAN: आईसीसी टी20 विश्वकप में बुधवार को एडिलेड में खेले गए अहम मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से मात दे दी है। इस जीत के साथ भारत 6 अंकों के साथ सुपर 12 के दूसरे ग्रुप की अंक तालिका पर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि बारिश के कारण बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का टारगेट मिला था। जिसके जवाब में वह 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवर में 145 रन ही बना सकी।

बारिश के कारण बदला खेल का रुख

दरअसल, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम बारिश से पहले बेहतरीन खेल रही थी। टीम ने 7 ओवर में एक भी विकेट नहीं गंवाया था। 68 रनों पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा और वह भी लिटन दास के रूप में जो बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।दास 60 रनों के अपने व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट हो गए। यह विकेट बारिश के बाद गिरा। जब टीम को 9 ओवरों में 84 रन चाहिए थे।  दास के बाद बांग्लादेश की बल्लेबाजी की लय पूरी तरह से बिगड़ गई।

आखिरी ओवर में चाहिए थे 20 रन 

बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी और टीम इंडिया के युवा गेंदबाज अर्शदीप के हाथों में गेंद थी। उन्होंने आखिरी ओवर में कुल 14 रन दिए। जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल था। छक्का ओवर की दूसरी गेंद पर आया, जबकि चौका ओवर की पांचवी गेंद पर लगा। दोनों बाउंड्री नुरूल हसन ने लगाए। अर्शदीप ने दो विकेट लिए। पांड्या ने भी दो विकेट चटकाए और मोहम्मद शामी ने 1 विकेट लिया।

कोहली और केएल राहुल का अर्धशतक 

कोहली ने नाबाद रहते हुए 44 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की पारी खेली। जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ बोला। राहुल का फॉर्म में वापस आना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए।

Open in app