T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला, 4000 से अधिक स्टैंडिंग टिकट जारी, जानें क्या है रेट, कहां से खरीदे

T20 World Cup 2022: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को एमसीजी पर होने वाले टी20 विश्व कप के मैच के अनारक्षित (स्टैंडिंग) टिकट जारी कर दिये हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 25, 2022 17:15 IST

Open in App
ठळक मुद्दे‘पहले आओ , पहले पाओ’ के आधार पर बेचे जाएंगे। 4000 से अधिक अनारक्षित टिकट 30 आस्ट्रेलियाई डॉलर में उपलब्ध हैं। आईसीसी हास्पिटेलिटी और आईसीसी टैवल एंड टूर्स कार्यक्रम के जरिये सीमित संख्या में पैकेज भी उपलब्ध हैं।

T20 World Cup 2022: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। इस मैच के आम टिकट फरवरी में पांच मिनट के भीतर ही बिक गए थे। आईसीसी ने स्टैंडिंग रूम के टिकट जारी किए।

इसके 4000 से अधिक अनारक्षित टिकट 30 आस्ट्रेलियाई डॉलर में उपलब्ध हैं और ‘पहले आओ , पहले पाओ’ के आधार पर बेचे जाएंगे। आईसीसी ने कहा ,‘इन टिकटों से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक से अधिक प्रशंसक इस मैच को देख सके। आईसीसी हास्पिटेलिटी और आईसीसी टैवल एंड टूर्स कार्यक्रम के जरिये सीमित संख्या में पैकेज भी उपलब्ध हैं।’

आयोजक 16 अक्टूबर को पहले मैच से पूर्व पुन: बिक्री का प्लेटफॉर्म भी शुरू करेंगे। आईसीसी ने कहा कि जो प्रशंसक पहले टिकट बुक करने से चूक गए हैं, वे अभी भी टिकट ले सकते हैं। बच्चों की टिकट पांच डॉलर से और बड़ों की 20 डॉलर से उपलब्ध है। टिकट अभी भी ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए उपलब्ध हैं, जो 13 नवंबर को MCG में भी खेला जा रहा है।

 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमटीम इंडियाआईसीसीबाबर आजमरोहित शर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या