T20 World Cup 2021: इंग्लैंड को बड़ा झटका, आलराउंडर और तेज गेंदबाज टीम से बाहर, 4 साल बाद इस दिग्गज की वापसी, देखें लिस्ट

T20 World Cup 2021: आलराउंडर बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2021 16:50 IST2021-09-09T16:49:03+5:302021-09-09T16:50:03+5:30

T20 World Cup 2021 Ben Stokes jofra archer left out England's squad Tymal Mills named Eoin Morgan | T20 World Cup 2021: इंग्लैंड को बड़ा झटका, आलराउंडर और तेज गेंदबाज टीम से बाहर, 4 साल बाद इस दिग्गज की वापसी, देखें लिस्ट

स्टोक्स ने ही 2019 में टीम को 50 ओवरों का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी।

Highlightsतेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम में वापसी की है।इंग्लैंड की टी20 विश्व कप जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।इंग्लैंड की तरफ से आखिरी मैच फरवरी 2017 में खेला था।

T20 World Cup 2021: आलराउंडर बेन स्टोक्स को टी20 विश्व कप के लिए गुरुवार को इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया जबकि तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम में वापसी की है।

 

स्टोक्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य कारणों तथा उंगली में चोट के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिये अवकाश ले रखा है। जुलाई में इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों के कोरोना वायरस प्रकोप के कारण पृथकवास पर चले जाने के बाद स्टोक्स ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी की थी और उनकी अगुवाई में टीम ने पाकिस्तान पर 3-0 से जीत दर्ज की थी।

उनकी अनुपस्थिति से इंग्लैंड की टी20 विश्व कप जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। स्टोक्स ने ही 2019 में टीम को 50 ओवरों का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी। इस बीच मिल्स को टीम में शामिल किया गया है जबकि उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से आखिरी मैच फरवरी 2017 में खेला था। उन्हें जोफ्रा आर्चर की जगह लिया गया है जो कोहनी के आपरेशन के कारण एक साल के लिये बाहर हैं।

मिल्स ने ससेक्स को टी20 ब्लास्ट के फाइनल में पहुंचाने तथा ‘हंड्रेड’ में सदर्न ब्रेव को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी। बायें हाथ के एक अन्य तेज गेंदबाज डेविड विली की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें 50 ओवरों के विश्व कप से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था।

इंग्लैंड की टी20 विश्व कप के लिये टीम इस प्रकार है: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डाविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Open in app