Indian Team T20 World Cup 2020 Full Schedule: जानिए कब-कब खेले जाएंगे टीम इंडिया के मुकाबले, क्या रहेगा समय

Indian Team T20 World Cup 2020 Full Schedule (टी20 विश्व कप 2020 टीम इंडिया मैच फुल शेड्यूल): श्रीलंका और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम कम रैंकिंग के चलते सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रही हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 25, 2019 15:56 IST

Open in App

टी20 विश्व कप 2020 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में अगले साल 18 अक्टूबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में करेगी।

सीधे क्वालीफाई में नाकाम श्रीलंका-बांग्लादेश: श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम कम रैंकिंग के चलते सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रही हैं, जिसके चलते उन्हें सुपर-12 में जगह बनाने के लिए ग्रुप चरण में हिस्सा लेना होगा। 

भारत-पाकिस्तान का होगा अलग-अलग ग्रुप: भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, क्वालीफायर में ग्रुप-ए की विजेता और ग्रुप-बी की उपविजेता टीम रहेगी। वहीं ग्रुप-बी में भारत, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका के अलावा क्वालीफायर में ग्रुप-बी की विजेता और ग्रुप-ए की उपविजेता टीम होगी।

(Indian Team T20 World Cup 2020 Full Schedule) टी20 विश्व कप में भारत के मुकाबले:

24 अक्टूबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम), दोपहर साढ़े 4 बजे

29 अक्टूबर- भारत बनाम क्वालिफायर ए 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), दोपहर डेढ़ बजे

1 नवंबर-  भारत बनाम इंग्लैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), दोपहर डेढ़ बजे

5 नवंबर- भारत बनाम क्वालिफायर बी 1 (एडिलेड ओवल), दोपहर 2 बजे

8 नवंबर- भारत बनाम अफगानिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), दोपहर डेढ़ बजे

सेमीफाइनल:नवंबर 11 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), दोपहर डेढ़ बजेनवंबर 12 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड ओवल), दोपहर 2 बजे

फाइनल:नवंबर 15 – फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), दोपहर डेढ़ बजे

टॅग्स :टी20आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या