रऊफ पर लगाए दो छक्के खास थे, कोहली ही कर सकते हैं, हार्दिक ने कहा-दूसरे छोर पर खड़े होकर लुफ्त उठा रहा था, देखें वीडियो

Virat Kohli-hardik pandya T20 WC: भारत को आखिरी आठ गेंद में 28 रन की जरूरत थी लेकिन विराट कोहली ने दो छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया। भारत ने यह रोमांचक मुकाबला चार विकेट से जीता।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2022 17:33 IST

Open in App
ठळक मुद्देमैंने कई छक्के लगाये हैं लेकिन ये दो छक्के खास थे क्योंकि हमारे लिए इनके क्या मायने थे।कोहली को छोड़कर ये दोनों छक्के कोई और जड़ सकता था।हमने एक टीम के रूप में काफी मेहनत की है और हम एक दूसरे के लिये खुश हैं।

Virat Kohli-hardik pandya T20 WC: भारत के आक्रामक बल्लेबाज हार्दिक पंड्या का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में सिर्फ विराट कोहली ही हारिस रऊफ को दो छक्के जड़ सकते थे ।

 

भारत को आखिरी आठ गेंद में 28 रन की जरूरत थी लेकिन कोहली ने दो छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया। भारत ने यह रोमांचक मुकाबला चार विकेट से जीता। दूसरे छोर पर खड़े होकर कोहली की बल्लेबाजी देखने वाले पंड्या ने कहा ,‘‘ मैंने कई छक्के लगाये हैं लेकिन ये दो छक्के खास थे क्योंकि हमारे लिए इनके क्या मायने थे।

मैंने काफी क्रिकेट खेली है लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोहली को छोड़कर ये दोनों छक्के कोई और जड़ सकता था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह और भी खास इसलिये है क्योंकि हम जानते हैं कि हम दोनों संघर्ष कर रहे थे ।’’ क्रीज पर उतरने के समय अपनी मानसिक स्थिति के बारे में पंड्या ने कहा ,‘‘ काफी दबाव था ।

बड़े मैचों में कई लोग दबाव महसूस करते हैं और मुझे पता है कि यह कितना अहम है। हमने एक टीम के रूप में काफी मेहनत की है और हम एक दूसरे के लिये खुश हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बिल्कुल अवाक था। मैं मैदान पर आकर काफी खुश था।

राहुल सर से भी बात की तो वह तनाव में थे लेकिन उन्होंने कहा कि तुम बहुत कुछ कर चुके हो और शांत रहकर खेलना ।’’ पंड्या ने कहा ,‘‘ मुझे उनसे कहना पड़ा कि सर मैं यहां आकर बहुत खुश हूं । दस महीने पहले मुझे पता भी नहीं था कि क्या होगा ।’’ 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपहार्दिक पंड्याSuryakumar Yadavपाकिस्तान क्रिकेट टीमविराट कोहलीआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या