टी20 दूसरा सेमीफाइनलः इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला

टीम इंडिया आठ साल से खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंची है। पिछली बार 2014 में उसे श्रीलंका ने फाइनल में हराया था। वहीं, इंग्लैंड को 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 10, 2022 13:26 IST2022-11-10T13:21:50+5:302022-11-10T13:26:02+5:30

T20 second semi-final England won the toss and decided to bowl Rohit sharma | टी20 दूसरा सेमीफाइनलः इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला

टी20 दूसरा सेमीफाइनलः इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला

Highlightsइंग्लैंड की टीम लगातार दूसरी बार विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची है।भारतीय टीम ने 2016 के बाद से पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाबी पाई है।

टी20 विश्वकप के दूसरे फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच को जीतने वाली टीम 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने कहा कि वह किसी भी तरह से पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते। 

बता दें कि टीम इंडिया आठ साल से खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंची है। पिछली बार 2014 में उसे श्रीलंका ने फाइनल में हराया था। वहीं, इंग्लैंड को 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी। इस पिच का इतिहास हैं जिसने टॉस जीता उसने मैच हारा है।

इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरी बार विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची है। जबकि भारतीय टीम ने 2016 के बाद से पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाबी पाई है। दोनों टीमें एक-एक बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत चुकी हैं और इस बार खिताब जीतने से महज दो जीत दूर है। 

इंडिया इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), के.एल. राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।

Open in app