Syed Mushtaq Ali Trophy T20 Cricket Tournament: कई खिलाड़ी पर लगेंगे करोड़ों रुपये?, आईपीएल मेगा नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी?, देखें लिस्ट

Syed Mushtaq Ali Trophy T20 Cricket Tournament: शीर्ष क्रिकेटरों के व्यस्त नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलने की अनिवार्यता संबंधी बीसीसीआई की नीति के तहत पंड्या बड़ौदा के लिये खेलेंगे ।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2024 19:06 IST2024-11-22T19:05:05+5:302024-11-22T19:06:15+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy T20 Cricket Tournament Shreyas Iyer Yuzvendra Chahal Shahrukh Khan Crores rupees spent players IPL mega auction see list | Syed Mushtaq Ali Trophy T20 Cricket Tournament: कई खिलाड़ी पर लगेंगे करोड़ों रुपये?, आईपीएल मेगा नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी?, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsमुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को टीम में बरकरार रखा है।लक्ष्य फॉर्म में बने रहना और बड़ौदा को जीत दिलाने का होगा।बंगाल के लिये खेल रहे शमी अपनी मैच फिटनेस साबित करना चाहेंगे।

Syed Mushtaq Ali Trophy T20 Cricket Tournament: हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी जैसे सितारों की मौजूदगी और आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान होने से शनिवार से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट पर सभी की नजरें रहेंगी । वैसे पंड्या को 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दा में होने वाली आईपीएल नीलामी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में बरकरार रखा है। शीर्ष क्रिकेटरों के व्यस्त नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलने की अनिवार्यता संबंधी बीसीसीआई की नीति के तहत पंड्या बड़ौदा के लिये खेलेंगे ।

उनका लक्ष्य फॉर्म में बने रहना और बड़ौदा को जीत दिलाने का होगा। वहीं बंगाल के लिये खेल रहे शमी अपनी मैच फिटनेस साबित करना चाहेंगे जिन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सात विकेट लिये थे । उनकी नजरें आस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों के लिये टीम में जगह बनाने पर लगी होंगी ।

इसके साथ ही आईपीएल नीलामी पर भी फोकस होगा चूंकि 34 वर्ष के शमी को गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया था । कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर (मुंबई) और युजवेंद्र चहल (हरियाणा) भी आईपीएल फ्रेंचाइजी को और प्रभावित करना चाहेंगे । नीलामी से ठीक पहले का असाधारण प्रदर्शन टीम प्रबंधन को अधिक प्रभावित करता है ।

कुछ सत्र पहले तमिलनाडु के शाहरुख खान ने कर्नाटक के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाकर अपने दमा बढ़ा लिये थे । इस बार भी कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहेंगे जिनमें बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल, कर्नाटक के अभिनव मनोहर , राजस्थान के मानव सुतार शामिल हैं । 

Open in app