सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: ऋषभ पंत ने फिर किया धमाल, दिल्ली की जीत से पंजाब भी सुपर लीग में

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में दिल्ली ने सर्विसेस को 22 रनों से हरा दिया। दिल्ली की पांच मैचों में यह चौथी जीत है।

By विनीत कुमार | Updated: January 16, 2018 22:54 IST

Open in App

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। फिरोजशाह कोटला मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में ऋषभ के 32 गेंदों पर 64 रनों की बदौलत दिल्ली ने सर्विसेस को 22 रनों से हरा दिया। दिल्ली की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और उसकी जीत से पंजाब भी सुपर लीग में क्वॉलीफाई कर गया। वहीं, सर्विसेस को बाहर होना पड़ा है। 

दिल्ली Vs सर्विसेस

टॉस सर्विसेस की टीम ने जीता और दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। दिल्ली के लिए यह फैसला अच्छा साबित हुआ और टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 225 रन बना दिए। ऋषभ पंता ने 32 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का जमाया। प्रदीप सांगवान ने भी 9 गेंदोंपर 29 और ललित यादव ने 8 गेंदों पर 22 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्विसेस की टीम 19.1 ओवरों में 203 रनों पर सिमट गई। दिल्ली की ओर से कुलवंत खेजरोलिया ने तीन जबकि प्रदीप सांगवान ने दो विकेट हासिल किए।

झारखंड Vs ओडिशा

ओडिशा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में केवल 123 रन बनाकर सिमट गई। गोविंद पोद्दार को छोड़ कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। पोद्दार ने 42 गेंदों की पारी में पांच चौकों और 4 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। झारखंड की ओर से मोनू कुमार ने 4 विकेट निकाले। इसके जवाब में झारखंड ने 16.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इशान किशन ने 38 गेंदों पर 51 रन बनाए। ईस्ट जोन के प्वाइंट टेबल में झारखंड दूसरे नंबर पर है और उसके 4 मैचों से 12 अंक हैं।

उत्तर प्रदेश Vs छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। इस लक्ष्य को उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहद आसानी से 11.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया। यूपी की ओर से आकाशदीप नाथ ने 29 गेंदों पर 43 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की यह 5 मैचों में चौथी हार है। वहीं, इस तेज जीत से उत्तर प्रदेश रन रेट के आधार पर सुपर लीग में पहुंचने में कामयाब  रहा।

राजस्थान Vs रेलवे

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाली रेलवे की टीम ने तीन गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत हासिल की। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए थे। रेलवे की ओर से चंद्रपाल सैनी (41), महेश रावत (37) और एपी यादव (31) ने जीत में अहम भूमिका निभाई।

असम Vs बंगाल

बंगाल ने इस अहम मैच में असम को 6 विकेट से हराया। टॉस हारने के बाद असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। जवाब में बंगाल की टीम ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। असम की चार मैचों में यह लगातार चौथी हार है और टीम सुपर लीग की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। बंगाल चार लगातार जीत के साथ ईस्ट जोन में 16 अंकों के साथ टॉप पर है।

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीऋषभ पंतक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या