Syed Mushtaq Ali Trophy: 23 गेंद, 77 रन और 9 छक्के, हार्दिक ने दिया धोखा, एमआई ने किया रिलीज, किशन ने बल्ले से दिखा दिया जौहर, अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराया

Syed Mushtaq Ali Trophy: ग्रुप सी के मैच में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने टीम को सिर्फ 4.3 ओवर में 94 रन तक पहुंचाने में मदद की। विकेटकीपर-बल्लेबाज को मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 30, 2024 10:31 IST

Open in App
ठळक मुद्देशिवम शुक्ला ने 29 रन देकर 04 विकेट चटकाए।मध्य प्रदेश ने बंगाल को 9 विकेट पर 189 रन पर रोका।मोहम्मद शमी को ग्रुप ए मैच के दौरान चोट लग गई।

Syed Mushtaq Ali Trophy: आक्रामक बल्लेबाज ईशान किशन ने 23 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी के दौरान नौ छक्के जड़े जिससे झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी के मैच में अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हरा दिया। इस बीच राजकोट में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के ग्रुप ए मैच के दौरान चोट लग गई। शिवम शुक्ला ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे मध्य प्रदेश ने बंगाल को नौ विकेट पर 189 रन पर रोककर छह विकेट से मैच जीत लिया।

कप्तान रजत पाटीदार (40 गेंद पर 68 रन) और सुभ्रांशु सेनापति (33 गेंद पर 50 रन) ने तेज अर्धशतक जड़े और मध्य प्रदेश ने आसान जीत दर्ज की। हालांकि शमी का गिरने को लेकर चर्चा चलती रही। मध्य प्रदेश की पारी का अंतिम ओवर फेंकते समय शमी गेंद रोकने के प्रयास में गिर गए और ऐसा लगा कि उनके जूते पर गेंद लग गई।

चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी करने वाला यह तेज गेंदबाज असहज महसूस कर रहा था।वह जमीन पर लेटे हुए अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़ रहे थे। ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल तुरंत गेंदबाज की जांच करने के लिए मैदान में पहुंचे। हालांकि गिरने से कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

ग्रुप सी के मैच में सलामी बल्लेबाज किशन आक्रामक खेल रहे थे, उन्होंने अपनी टीम को सिर्फ 4.3 ओवर में 94 रन तक पहुंचाने में मदद की। विकेटकीपर-बल्लेबाज को रविवार को आईपीएल की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। झारखंड के गेंदबाजों में अनुकूल रॉय ने 17 रन देकर चार और रवि कुमार यादव ने 12 रन देकर तीन विकेट झटके।

टॅग्स :ईशान किशनझारखंडअरुणाचल प्रदेशसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीसनराइजर्स हैदराबादमुंबई इंडियंसहार्दिक पंड्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या