3 दिन में दूसरी बार दीपक चाहर ने झटकी 'हैट-ट्रिक', क्रिकेट जगत में मचा तहलका

जब टीम का सातवां विकेट गिरा, तो स्कोर 98 पर था। इसके बाद आखिरी ओवर दीपक चाहर को सौंपा गया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 12, 2019 16:44 IST

Open in App

बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को तीसरे टी20 मैच में हैट-ट्रिक चटकाने वाले दीपक चाहर ने तीन दिन के अंदर दूसरी बार ये कारनामा कर दिखाया है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान की ओर से दीपक चाहर ने विदर्भ के खिलाफ 13वें ओवर में ये कारनामा किया।

इस टी20 मैच को बारिश के चलते 13-13 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की शुरुआत ठीक-ठाक रही। सलामी बल्लेबाज अक्षय कोल्हर ने 24, जबकि कप्तान फैज फजल ने 14 रन की पारी खेली। इसके बाद जितेश शर्मा (18) और अक्षय कर्नेवार (16) ने भी टीम के खाते में कुछ योगदान देने की कोशिश की। 

जब टीम का सातवां विकेट गिरा, तो स्कोर 98 पर था। इसके बाद आखिरी ओवर दीपक चाहर को सौंपा गया। उन्होंने चौथी गेंद पर दर्शन (0) को बिश्नोई के हाथों कैच आउट करवा दिया, जबकि अगली दो गेंदों पर श्रीकांत वाघ (13) और अक्षय वाडेकर (0) भी चलते बने। इसी के साथ चाहर ने तीन दिन के अंदर टी20 क्रिकेट में अपनी दूसरी हैट-ट्रिक पूरी कर ली। विदर्भ निर्धारित 13 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना सका। राजस्थान की ओर से दीपक चाहर ने 3 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। 

इस तरह पूरी हुई दीपक चाहर की हैट-ट्रिक:98-7 (दर्शन नालकांडे, 12.4) 99-8 (श्रीकांत वाघ, 12.5) 99-9 (अक्षय वाडेकर, 12.6)

टॅग्स :दीपक चाहरसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईटीम इंडियाभारत vs बांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या