हाल में 32 गेंदों पर शतक जमाकर सनसनी मचाने वाले दिल्ली के ऋषभ पंत का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के रविवार को खेले गए सुपर लीग मुकाबले में पंत की 33 गेंदों की पारी में 58 रनों की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली ने तमिलनाडु को 8 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की जीत का बडा श्रेय गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को भी जाता है, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके।
टॉस दिल्ली ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तमिलनाडु की टीम दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 145 रन ही बना सकी। दिल्ली ने इस लक्ष्य को केवल 15.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल किया। दिल्ली सुपर लीग के ग्रुप-बी में है।
ओवर एलिमिनेटर में पंजाब की जीत
टॉस हारकर गेंदबाजी चुनने वाली पंजाब टीम को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि, टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। स्कोर टाई होने के बाद मैच फैसला ओवर एलिमिनेटर से हुआ। इस ओवर एलिमिनेटर में पंजाब ने एक ओवर में 15 रन बनाए। जबकि कर्नाटक की टीम एक ओवर में 1 विकेट गंवाकर 11 रन ही बना सकी।
मुंबई ने झारखंड को दी मात
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 170 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत हालांकि खराब रही और उसके तीन विकेट 35 रनों पर ही गिर गए। इसके बाद सिद्धेश लाड (46) और आदित्य तारे (45) के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई। आखिर में सूर्य कुमार यादव (33 नाबाद) और शिवम दुबे (20 रन नाबाद) ने तेजी से रन बटोरते हुए टीम का स्कोर 170 तक पहुंचाया।
इसके जवाब में झारखंड की टीम 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। झारखंड की ओर से विराट सिंह ने जरूर 81 रन बनाए लेकिन मध्यक्रम के पूरी तरह पटरी से उतर जाने के कारण टीम की जीत के लिए यह पारी नाकाफी रही।