Syed Mushtaq Ali Trophy: 17 सदस्यीय मुंबई टीम?, पृथ्वी साव शामिल, रणजी में 452 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान, देखें लिस्ट

Syed Mushtaq Ali Trophy: स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर तनुश कोटियन को भी अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ मुंबई टीम में शामिल किया गया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2024 10:45 IST2024-11-18T10:44:35+5:302024-11-18T10:45:54+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy 17-member Mumbai team Prithvi Shaw in Shreyas Iyer scored 452 runs in Ranji captain, see list | Syed Mushtaq Ali Trophy: 17 सदस्यीय मुंबई टीम?, पृथ्वी साव शामिल, रणजी में 452 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsएस. अय्यर इस रणजी ट्रॉफी सत्र में शानदार फॉर्म में हैं।भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं।सिद्धेश लाड भी टीम में शामिल हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy:श्रेयस अय्यर को 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए रविवार को 17 सदस्यीय मुंबई की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया जिसमें पृथ्वी साव को भी शामिल किया गया। टीम में अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं जो रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं और प्रतियोगिता का पहला हिस्सा हाल में खत्म हुआ है। साथ ही वापसी करने वाले बल्लेबाज सिद्धेश लाड भी टीम में शामिल हैं। अय्यर इस रणजी ट्रॉफी सत्र में शानदार फॉर्म में हैं और वह भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy: मुंबई की टीम-

श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान।

उन्होंने 90.40 की औसत से 452 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं। अय्यर ने इस साल जो भी सैकड़े जड़े हैं, वे सभी बड़े शतक हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओडिशा के खिलाफ 233 रन (228 गेंद, 24 चौके, नौ छक्के) की तेज पारी खेली और फिर महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन (190 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) बनाकर मुंबई की लगातार दो जीत में अहम भूमिका निभाई।

टीम में 25 वर्षीय साव को शामिल किया गया है जिन्हें फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के अनौपचारिक टेस्ट का हिस्सा रहे स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर तनुश कोटियन को भी अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ मुंबई टीम में शामिल किया गया है।

Open in app