सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: करुण नायर ने ठोका 48 गेंदों में शतक, कर्नाटक ने तमिलनाडु को हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में करुण नायर ने तमिलनाडु के खिलाफ 48 गेंदों में ठोका शतक

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 13, 2018 13:12 IST2018-01-13T13:07:00+5:302018-01-13T13:12:41+5:30

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy: Karun Nair slams century in 48 balls, as Karnataka beat Tamil Nadu | सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: करुण नायर ने ठोका 48 गेंदों में शतक, कर्नाटक ने तमिलनाडु को हराया

करुण नायर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

करुण नायर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ महज 48 गेंदों में शतक जड़ते हुए तहलका मचा दिया है। नायर इस शतक के साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। नायर के तूफानी शतक और प्रवीण दूबे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कर्नाटक ने शुक्रवार को खेले गए इस साउथ जोन टी20 टूर्नामेंट में तमिलनाडु को 78 रन से हरा दिया।

करुण नायर के धमाकेदार शतक की बदौलत कर्नाटक ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया। नायर ने 52 गेंदों में 8 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 111 रन की पारी खेली। तमिलनाडु के लिए अतिसयाराज डेविडसन ने 30 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए कर्नाटक को 

इसके बाद प्रवीण दूबे की घातक गेंदबाजी (19/4) की बदौलत कर्नाटक ने तमिलनाडु को 16.3 ओवर में 101 रन पर समेट दिया। तमिलनाडु के लिए वॉशिंटन सुंदर ने 34 और कप्तान विजय शंकर ने 20 रन की पारी खेली। 

Open in app