क्रुणाल पंड्या ने प्रैक्टिस सेशन में दी गाली तो दीपक हुड्डा ने छोड़ा टीम का साथ, कहा- मुझे मिल रही करियर खत्म करने की धमकी

दीपक हुड्डा ने अपने टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा मुझे नीचे दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले मैंने अपने क्रिकेट करियर में कभी इतना हतोत्साहित, डिप्रेशड और दबाव महसूस नहीं किया।

By अमित कुमार | Updated: January 10, 2021 13:07 IST

Open in App
ठळक मुद्देप्रैक्टिस सेशन के दौरान क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा के बीच झगड़ा हो गया। दीपक हुड्डा ने इस घटना के बाद टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। बड़ौदा की टीम एलीट ग्रुप सी में गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ है।

सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2021 का आगाज आज से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 38 मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद 31 जनवरी को फाइनल मैच आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ही बड़ौदा की टीम के खिलाड़ियों के बीच मतभेद की खबरें आ रही है। क्रिकेटरदीपक हुड्डा ने बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

दीपक हुड्डा ने कप्तान कृणाल पंड्या पर कथित ‘दुर्व्यवहार’ का आरोप लगाते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है। इस मामले के बाद अब बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने टीम के प्रबंधक से मामले की रिपोर्ट मांगी है। इस राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट का आगाज रविवार को हुआ। बीसीए के सचिव अजीत लेले ने रविवार को बताया कि खिलाड़ी जैव-सुरक्षित माहौल में रह रहे हैं और हुड्डा की जगह किसी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

उन्होंने बताया कि हम प्रबंधक की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। बीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि हुड्डा टीम होटल से बाहर निकल गये हैं। हुड्डा को प्रथम श्रेणी के 46 मैचों का अनुभव है। वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके कृणाल के व्यवहार से नराज हैं। उन्होंने इस बारे में बीसीए को ईमेल भेजा है। हुड्डा के ईमेल की प्रति बीसीसीआई के पास भी है जिसमें लिखा है कि इस समय मैं निराश और दबाव में हूं। 

हुड्डा ने आगे लिखा कि पिछले कुछ दिनों से मेरी टीम के कप्तान कृणाल पंड्या मेरे साथियों के सामने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वह यहां के रिलायंस स्टेडियम बड़ौदा में भाग लेने आये अन्य टीमों के खिलाड़ियों के सामने भी ऐसा ही कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य कोच प्रभाकर की अनुमति से कल के मैच के लिए आज जब मैं नेट पर अभ्यास कर रहा था तब कृणाल वहां आ गये और उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया।

बड़ौदा क्रिकेट टीम: क्रुणाल पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा , समित पटेल, विष्णु सोलंकी, केदार देवधर, निनद राथवा, अभिमन्यु राजपूत, ध्रुव पटेल, एल मेरीवाला, अतीत सेठ, बाबसफी पठान, मोहित मोंगिया, भानु पनिया, कार्तिक ककडे, चिंतल गांधी, प्रदीप यादव, सोयेब सोपारिया, अंश पटेल, पार्थ कोहली, भार्गव भट्ट, प्रतीक घोड़ादरा और प्रत्युष कुमार।

टॅग्स :क्रुणाल पंड्यादीपक हुड्डासैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या