हर्षल पटेल का तूफान, महज 40 गेंदों में ठोक दिए 82 रन, गेंदबाजी में किए तीन शिकार

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर हरियाणा ने पटेल के 40 गेंद में 82 रन के दम पर छह विकेट पर 202 रन बनाने के बाद मेघालय की पारी को नौ विकेट पर 103 रन पर रोक दिया।

By भाषा | Published: November 18, 2019 6:32 PM

Open in App

हर्षल पटेल के हरफनमौला खेल के दम पर हरियाणा ने सैयद मुश्ताक अली टीम20 ट्रॉफी के ग्रुप डी मैच में मेघालय को 99 रन से हराकर में लीग चरण के अपने अभियान को शानदार तरीके से खत्म किया। हरियाणा ने पहले ही 21 नवंबर से खेली जाने वाली सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप से तालिका में शीर्ष पर रहते हुए मुंबई ने भी सुपरलीग का टिकट कटाया है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर हरियाणा ने पटेल के 40 गेंद में 82 रन के दम पर छह विकेट पर 202 रन बनाने के बाद मेघालय की पारी को नौ विकेट पर 103 रन पर रोक दिया। दांए हाथ से मध्यम गति के गेदबाज पटेल ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये है।

ग्रुप के एक अन्य मैच में मध्यप्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में पुडुच्चेरी को पांच रन से हराया। आशुतोष शर्मा की 84 रन की पारी से मध्यप्रदेश ने छह विकेट पर 177 रन बनाये। पुडुच्चेरी के लिए अनुभवी विनय कुमार ने 30 रन देकर चार विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुच्चेरी के लिए अरुण कार्तिक ने 60 और पारस डोगरा ने 41 रन का योगदान दिया लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके।

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीमेघालयमुंबईहरियाणा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या