Switch hit Watch: हार से परेशान फैंस?, पाकिस्तानी प्रशंसक ने पहनी टीम इंडिया जर्सी..., देखें वीडियो

Switch hit Watch Virat Kohli IND vs PAK:

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2025 09:53 IST2025-02-24T09:50:45+5:302025-02-24T09:53:28+5:30

Switch hit Watch Pakistan fan change to India jersey during Dubai blockbuster see video | Switch hit Watch: हार से परेशान फैंस?, पाकिस्तानी प्रशंसक ने पहनी टीम इंडिया जर्सी..., देखें वीडियो

Switch hit Watch Virat Kohli IND vs PAK

HighlightsSwitch hit Watch Virat Kohli IND vs PAK:  Switch hit Watch Virat Kohli IND vs PAK:  Switch hit Watch Virat Kohli IND vs PAK: 

Switch hit Watch Virat Kohli IND vs PAK: आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर कहर साबित होने वाले विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास को दोहराते हुए नाबाद शतक के साथ रविवार को इस बहुचर्चित मुकाबले में भारत को छह विकेट से जीत दिलाकर चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए मुकाबले के दौरान एक हल्के-फुल्के और प्रफुल्लित क्षण आए। एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने तेजी से कैमरे के सामने जर्सी बदल ली। पाक की जर्सी को फेंककर भारत की जर्सी पहन ली। भीड़ हंसी और जयकार कर रही थी।

 

भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। स्टैंड में कई मनोरंजक क्षण भी आए। इस प्रशंसक का हृदय परिवर्तन सामने आया। सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। मैच के साथ हंसी-मजाक से भरी प्रतिद्वंद्विता और बढ़ गई। भारत की जीत तो दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई थी लेकिन कशमकश यह थी कि कोहली का शतक बनेगा या नहीं।

फिर आधुनिक क्रिकेट के इस महानायक ने न सिर्फ चौके के साथ 51वां वनडे शतक पूरा किया बल्कि फॉर्म में लौटकर विरोधी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजा दी । जीत के लिये 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 42वें ओवर के बाद चार रन की जरूरत थी। खुशदिल शाह के ओवर में विराट ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया।

अब भारत को जीत के लिये दो रन और विराट को शतक के लिये चार रन चाहिये थे। तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ने के साथ कोहली के चेहरे पर इत्मीनान की मुस्कान आई। और इसके साथ ही टीवी पर नजरें गड़ाये बैठे करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी खुशी से झूम उठे। 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान लगभग बाहर हो गया है ।

Open in app