गेंद पर सैनिटाइजर लगाने के लिए ससेक्स का तेज गेंदबाज निलंबित

Mitch Claydon: ससेक्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया में जन्मे इंग्लैंड के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिच क्लेडन को गेंद पर सैनिटाइजर के इस्तेमाल के लिए उनकी टीम ने किया सस्पेंड

By भाषा | Published: September 06, 2020 12:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देगेंद पर सैनिटाइजर लगाने के लिए ससेक्स के 37 वर्षीय तेज गेंदबाज मिच क्लेडन हुए निलंबितइस निलंबन से क्लेडन सरे के खिलाफ बॉब विलिस ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाएंगे

लंदन: ऑस्ट्रेलिया में जन्में इंग्लैंड के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिच क्लेडन को गेंद पर कथित तौर पर सैनिटाइजर लगाने के लिए उनकी काउंटी टीम ससेक्स ने निलंबित किया है।

37 साल के दायें हाथ के तेज गेंदबाज क्लेडन पर मिडिलसेक्स के खिलाफ पिछले महीने हुए मैच के दौरान गेंद पर सैनिटाइजर लगाने के आरोप लगे थे। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट चटकाए थे।

गेंद पर सैनिटाइजर लगाने के आरोपों की ईसीबी ने शुरू की जांच

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस मामले की जांच शुरू की है। ससेक्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘मिडिलसेक्स के खिलाफ हमारे मैच के दौरान गेंद पर सैनिटाइजर लगाने के आरोपों की ईसीबी की जांच का नतीजा आने तक मिच क्लेडन को निलंबित किया जाता है। इस समय और कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।’’

कोरोना वायरस महामारी के बीच कड़े स्वास्थ्य नियमों के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और विभिन्न देशों के बोर्ड ने गेंद को चमकाने के लिए गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया है लेकिन साथ ही किसी अन्य कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को भी स्वीकृति नहीं दी गई है।

इस निलंबन के कारण यह अनुभवी तेज गेंदबाज सरे के खिलाफ टीम के अगले बॉब विलिस ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाएगा। 

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या