सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, तीन साल बाद की धमाकेदार वापसी

भारत के स्टार रेसलर सुशील कुमार और महिला रेसलर साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 18, 2017 11:37 IST

Open in App

दो बार के ओलंपिक विजेता भारत के सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतते हुए इंटरनेशनल मैचों में अपनी जोरदार वापसी की है। सुशील कुमार ने इंटरनेशनल रेसलिंग में तीन साल बाद वापसी करते हुए रविवार को जोहांसबर्ग में 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में न्यूजीलैंड के आकाश खुल्लर को मात देते देते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया।ये 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पिछले तान सालों में सुशील कुमार का पहला इंटरनेशनल मैच था। इसी कैटिगरी का ब्रॉन्ज मेडल भी भारत के प्रवीण राणा ने जीता। 

वहीं महिलाओं की 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटिगरी में साक्षी मलिक ने न्यूजीलैंड की तायला तुआहीने को 13-2 से हराते हुए भारत को एक और गोल्ड दिलाया। भारत ने इस रेसलिंग चैंपियनशिप में 29 गोल्ड, 24 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 59 मेडल पर कब्जा जमाया।

सुशील ने इस साल नवंबर में सीनियर नेशनल में गोल्ड मेडल जीतते हुए प्रतिस्पर्धात्मक रेसलिंग में वापसी की थी। हालांकि इस प्रतियोगिता में उनको तीन वॉक ओवर मिलने के बाद काफी विवाद भी हुआ था और कई विशेषज्ञों ने उनसे गोल्ड मेडल लौटा देने की मांग की थी। संयोग से प्रवीण राणा ने ही इंदौर में नेशनल चैंपियनशिप में सुशील को वॉक ओवर दिया था लेकिन यहां दोनों की भिड़ंत हुई और बाजी 5-4 से सुशील के हाथ रही। 

जोहांसबर्ग में सुशील ने अपने पहले दौर के मैच में दक्षिण अफ्रीका के जोहान पेट्रस बोथा को 8-0 से मात दी और फिर राणा को हराया। सुशील ने कनाडा के जसमीत सिंह फुलका को भी मात दी और फिर आकाश खुल्लर को हराते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया।

2008 के बीजिंग ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल विजेता और 2012 के लंदन ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता सुशील ने गोल्ड जीतने के बाद अपनी इस जीत को अपनी मातृभूमि और कोच को समर्पित की।

टॅग्स :सुशील कुमारसाक्षी मलिकगोल्ड मेडल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या