आईपीएल में अपने बल्ले से मुंबई के लिए इस सीजन कई दमदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव का फॉर्म बरकरार है। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से लगातार रन बना रहे हैं। इस दौरान सबसे खास यह है कि सूर्यकुमार यादव कम गेंदों में ज्यादा रन बनाते आ रहे हैं। ऐसा करते समय वह हर तरह के शॉट्स लगाते हैं। आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी ने कई दिग्गजों को प्रभावित किया था।
सूर्यकुमार यादव इन दिनों सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के एक प्रैक्टिस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार ने 47 गेंद पर 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और इस दौरान उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के एक ओवर में 21 रन जड़ डाले। सूर्य कुमार की बल्लेबाजी इस बात का सबूत है कि वह मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में हैं।
सूर्यकुमार यादव ने अर्जुन तेंदुलकर के एक ओवर में उन्होंने 6, 4, 2, 4, 4, 1 के साथ 21 रन बटोरे। लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने इस ओवर के अलावा मैच में अच्छी गेंदबाजी की। तेंदुलकर ने अपने पूरे स्पेल के दौरान महज 33 रन खर्चे। यानी इस 21 रन के ओवर को छोड़ बाकी तीन ओवर में उन्होंने सिर्फ 12 रन ही दिए थे। सूर्यकुमार यादव सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी आईपीएल की तरह ही रन बनाना चाहेंगे।