सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी, 47 गेंदों पर जड़े 120 रन, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन के एक ओवर में ठोके 21 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला इन दिनों जमकर हल्ला बोल रहा है।

By अमित कुमार | Updated: December 23, 2020 10:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देपिछले कुछ सीजनों में मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव के सेलेक्शन नहीं होने पर कई दिग्गजों ने चयनकर्ताओं पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

आईपीएल में अपने बल्ले से मुंबई के लिए इस सीजन कई दमदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव का फॉर्म बरकरार है। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से लगातार रन बना रहे हैं। इस दौरान सबसे खास यह है कि सूर्यकुमार यादव कम गेंदों में ज्यादा रन बनाते आ रहे हैं। ऐसा करते समय वह हर तरह के शॉट्स लगाते हैं। आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी ने कई दिग्गजों को प्रभावित किया था।

सूर्यकुमार यादव इन दिनों सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के एक प्रैक्टिस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार ने 47 गेंद पर 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और इस दौरान उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के एक ओवर में 21 रन जड़ डाले। सूर्य कुमार की बल्लेबाजी इस बात का सबूत है कि वह मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में हैं।

सूर्यकुमार यादव ने अर्जुन तेंदुलकर के एक ओवर में उन्होंने 6, 4, 2, 4, 4, 1 के साथ 21 रन बटोरे। लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने इस ओवर के अलावा मैच में अच्छी गेंदबाजी की। तेंदुलकर ने अपने पूरे स्पेल के दौरान महज 33 रन खर्चे। यानी इस 21 रन के ओवर को छोड़ बाकी तीन ओवर में उन्होंने सिर्फ 12 रन ही दिए थे। सूर्यकुमार यादव सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी आईपीएल की तरह ही रन बनाना चाहेंगे। 

टॅग्स :अर्जुन तेंदुलकरसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या