जब सूर्य ग्रहण की वजह से रोकना पड़ गया क्रिकेट मैच, भारत को मिली थी करारी हार

इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 21, 2020 3:30 PM

Open in App
ठळक मुद्दे1980 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया था मैच।सूर्य ग्रहण के चलते करनी पड़ी थी एक दिन की कटौती।भारत को मिली थी करारी हार।

सूर्य ग्रहण के चलते एक बार भारत का टेस्ट मैच रोकना पड़ गया था। ये घटना 1980 को बॉम्बे (अब मुंबई) मैच की है। भारत-इंग्लैंड के बीच 15-19 फरवरी के बीच बीसीसीआई की जुबली के मौके पर इकलौता टेस्ट मैच खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ ने 15 फरवरी को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले दिन का खेल तो हुआ, लेकिन अगले दिन सूर्यग्रहण पड़ गया।

दूसरे दिन, 16 फरवरी सूर्य के 87 प्रतिशत भाग पर ग्रहण था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दर्शकों की चिंता करते हुए दूसरे दिन के खेल को स्थगित कर दिया। इसकी वजह ये थी कि सूर्यग्रहण दर्शकों की आंखों को नुकसान पहुंचा सकता था। पूरे दिन का खेल नहीं हुआ और मैच घटकर पांच के बदले 4 दिन का रह गया।

सूर्य ग्रहण के चलते इस टेस्ट मैच में एक दिन की कटौती करनी पड़ी थी।" title="सूर्य ग्रहण के चलते इस टेस्ट मैच में एक दिन की कटौती करनी पड़ी थी।"/>
सूर्य ग्रहण के चलते इस टेस्ट मैच में एक दिन की कटौती करनी पड़ी थी।

भारत को झेलनी पड़ी थी करारी हार: भारत को इस मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। मेजबान टीम की ओर से पहली इनिंग में सुनील गावस्कर और रोजर बिन्नी (15) ने शुरुआती विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। इसके बाद गावस्कर ने दिलीप वेंगसरकर (34) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। गावस्कर 49 रन बनाकर आउट हुए और विकेटों का पतझड़ लग गया। 102 रन पर दूसरा विकेट खोने वाली टीम इंडिया इससे आगे सिर्फ 140 रन ही जोड़ सकी। इस पारी में भारत के लिए इयान बॉथम विलेन साबित हुए, जिन्होंने 58 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

इस मुकाबले में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी थी।

इंग्लैंड इसके जवाब में लड़खड़ा गया। टीम ने पहले 5 विकेट महज 58 रन पर ही गंवा दिए थे। भारतीय फैंस की आस अभी जगी ही थी, कि इयान बॉथम ने उनकी उम्मीद पर फिर ग्रहण लगा दिया। विकेटकीपर बॉब टेलर (43) के साथ मिलकर बॉथम ने छठे विकेट के लिए 171 रन जोड़ दिए। बॉथम ने 17 चौकों की मदद से 114 रन की पारी खेल डाली। भारत ने किसी तरह इंग्लैंड को 296 रन तक रोका, लेकिन तब तक विपक्षी टीम 54 रन की लीड बना चुकी थी। टीम इंडिया की ओर से करसन घावरी ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में फिर से भारतीय फैंस को निराशा: भारत जब दूसरी पारी में उतरा, तो फैंस को गावस्कर से एक बार फिर उम्मीद थी, लेकिन लिटिल मास्टर इस पारी में 24 रन से ज्यादा ना बना सके। आलम ये रहा कि 58 रन तक भारत अपने 6 विकेट गंवा चुका था और अभी तक उसने सिर्फ 4 ही रन की बढ़त ली थी। इसके बाद कपिल देव (45) ने यशपाल शर्मा (27) के साथ मिलकर 44 रन जोड़े, लेकिन ये जीत के लिए नाकाफी था। टीम 52.1 ओवर में, 149 रन पर ही सिमट गई। इयान बॉथम एक बार फिर भारत के लिए खलनायक साबित हुए और महज 48 रन देकर इसी खिलाड़ी ने अकेले 7 विकेट चटका जीत इंग्लैंड के खेमे में ला दी।

इंग्लैंड को जीत के लिए महज 95 रन की दरकार थी। ग्राहम गूच और जेफ बायकॉट के रूप में सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड को जीत दिला दी। ग्राहम गूच ने 6 चौकों की मदद से नाबाद 49 रन, जबकि बायकॉट ने नाबाद 43 रन की पारी खेली।

टॅग्स :सूर्य ग्रहणभारत vs इंग्लैंडसुनील गावस्करभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या